JharSewa Portal Registration Process | झारसेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे

क्या आप झारखण्ड सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो ये सभी सेवाएँ आपको ऑनलाइन JharSewa Portal पर मिले जायेगी | JharSewa Portal Registration

JharSewa Portal Registration Process  झारसेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे

झारखण्ड सरकार की सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले JharSewa Portal Registration करना होगा. तभी आप इन योजनाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे.

JharSewa Portal क्या है?

JharSewa Portal झारखण्ड सरकार के द्वारा विकसित एक ऑनलाइन पोर्टल है जहाँ पर झारखण्ड राज्य के नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु इस पोर्टल को विकसित किया गया है.

JharSewa Portal पर आप निम्नलिखित सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं इनका लाभ ले सकते है.

  • Birth & Death Certificate (जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र)
  • Domicile Certificate (मूल निवासी प्रमाणपत्र)
  • Cast Certificate (जाती प्रमाणपत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाणपत्र)
  • Resident Certificate (निवास प्रमाणपत्र)
  • Marriage Certificate (शादी का प्रमाण पत्र)
  • Social Welfare Pensions (समाज कल्याण पेंशन)
  • Old Age Pension (वृधावस्था पेंशन योजना)
  • Widow Pension (विधवा पेंशन)
  • Handicap & Destitute Pension (विकलांग और निःसशक्त पेंशन)
  • Land Revenue Department (भूराजस्व विभाग)
  • Etc. अन्य बहुत से योजनओं एवं सेवाओं की सुविधा.

झारसेवा पोर्टल पंजीकरण कैसे करें | JharSewa Portal Registration

स्टेप #1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है JharSewa Portal और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है.

Search Result in google for JharSewa Portal Hindi

स्टेप #2. अब आपके सामने JharSewa की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी. जहाँ से आप झारखण्ड सरकार की कई सरकारी योजनाओं लाभ ले पायेंगे.

JharSewa पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ऊपर दाहिने तरफ बने Register Yourself बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

JharSewa Portal Online Registration

स्टेप #3. आगे आपसे रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ डिटेल्स पूछा जाएगा जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और आप किस राज्य से है.

ये सभी जानकारी आपको सही-सही भरनी है एवं निचे कैप्चा भर कर Validate बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Get User id and Password for JharSewa Portal

स्टेप #4. वैलिडेट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा जिसमे लिखा होगा की आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया गया है जो 15 मिनट के लिए वैध होगा. अब आपको OK पर क्लिक करना है.

वेरीफाई ओटिपी फॉर झारसेवा पोर्टल

स्टेप #5. आपने जो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दिया है उस पर 6 अंको का OTP जाएगा.

आपको दोनों OTP वेरीफाई करना होगा और उसके बाद उनको खली बॉक्स में डालकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा. जैसा निचे फोटो में है.

Verifye and Submit Email id and mobile OTP for JharSewa Portal Registration

स्टेप #6. आगे आपके स्क्रीन पर लिखा हुआ आएगा की आपने Sucessfully JharSewa Portal Registration प्रोसेस कम्प्लीट कर लिया है. अब आप ऑफ़र और सर्विस का लाभ लेने के लिए लॉग इन कीजिये.

Successfully JharSewa Portal Registration Process Complete

यहाँ पर यह भी लिखा होगा की प्रत्येक 45 दिन के बाद आपको अपना पासवर्ड बदलना है. जैसा ऊपर फोटो में लिखा है.

आप चाहे तो बदल सकते है नहीं तो कोई बात नहीं | लेकिन बदलने से आपको ही फायदा होगा,

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सयाहता से झारसेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और झारखण्ड सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठा सकते है.

JharSewa Portal & Registration से सम्बंधित सवाल-जावाब

Also Read: JharYojana.com – झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी हिंदी में

यदि यह जानकारी आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकती है तो इसे उनके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर शेयर करे.

यदि अब भी आपको कोई सवाल या सुझाव है JharSewa Portal Registration Process से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है. मैं आपको जवाब जरुद दूंगा.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

7 thoughts on “JharSewa Portal Registration Process | झारसेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे”

Leave a Comment