झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2024 | Jharkhand Rd Service | Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana Apply Online

यदि आप भी किसान है तो आपके लिए खुशखबरी है झारखंड में Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana की शुरुआत हुई है. इस योजना के अंतर्गत किसानो का कर्ज माफ किया जायेगा. तो,

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana Apply Online

यदि आप भी झारखंड किसान कर्ज माफी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो यह आर्टिकल झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 20243

को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की Kisan Karj Mafi Yojana के लाभ कौन ले सकता है? इसके लिए क्या पत्रता होनी चाहिए तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इत्यादि………

किसान कर्ज माफी योजना Jharkhand

आर्टिकलझारखंड किसान कर्ज माफी योजना
लाभार्थीराज्य के किसान भाई
मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबरClick Here

झारखंड कृषि कर्ज माफी योजना का उद्देश्य

  • किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना
  • किसानो की आर्थिक स्तिथि मजबूत करना
  • किसानों के पलायन को रोकना
  • नये फसल ऋण प्राप्ति सुनिशिचित करना
  • फसल ऋण धारक के ऋण पत्रता में सुधार लाना
  • किसानों का कर्ज माफ करना

झारखंड किसान कर्ज माफी योजना में किसानों का कितना ऋण माफ किया जायेगा

झारखंड किसान कर्ज माफी योजना में इस बार अर्थात 2024 में किसानों का 50000 तक का ऋण माफ किया जायेगा.

अर्थात जिन किसान भाइयो ने 50000 का लोन लिया है या जिनकी बकाया राशी 50000 रुपये है उनका कर्ज माफ कर दिया जायेगा.

लेकिन जिन किसान भाइयों ने 50000 से अधिक का लोन लिया है या जिनकी बकाया राशी 50000 से अधिक है उन्हें 50000 से ऊपर की जो भी राशी होगी ओ चुकानी होगी.

झारखंड किसान कर्ज माफी योजना के पात्रता

  • आवेदक किसान झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष से आधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.
  • आवेदक किसान के पास राशन कार्ड होना चाहिए.

किसान कर्ज माफी योजना के दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

झारखंड कर्ज माफी योजना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको होम पेज में बने मेनू में लाभार्थी पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखंड कर्ज माफी योजना बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

स्टेप 3. क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा अब आपको आपना आधार नंबर डालना है और Search के बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 4, सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल के आ जायेगा आपको फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी सही सही भरना है.

स्टेप 5. फॉर्म भरने के बाद आपको सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और अतं में Submit बटन पर क्लिक करना है.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही झारखंड किसान कर्ज माफी योजना के लिए आपका बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा.

तो इस तरह आप बड़ी ही आसनी से झारखंड कर्ज माफी योजना लाभार्थी पंजीकरण कर सकते है.

झारखंड कर्ज माफी योजना वेबसाइट पर लॉगइन कैसे करें?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर झारखंड किसान कर्ज माफी योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको मेनू में बने Login के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 3. लॉगइन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा यंहा पर आपको आपना सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा.

स्टेप 4. आगे अब आपको आपना Username और Password डालना है.

स्टेप 5. पासवर्ड डालने के बाद अब अंत में आपको Login के बटन पर क्लिक करना है.

क्लिक करते ही आप झारखंड ऋण माफी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन हो जायेगे.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखंड किसान कर्ज माफी योजना की आधिकारी वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते है.

झारखंड किसान कर्ज माफी योजना से सम्बंधित सवाल जवाब

Q1. झारखंड किसान कर्ज माफी के लिए कौन पात्र हैं ?

Ans: झारखंड किसान कर्ज माफी के लिए पात्र वो सभी किसान भाई है जिनके ऊपर पहले से लोन चल रहा है.

Q2. झारखंड किसान कर्ज माफी योजना में कितना लोन माफ होगा?

Ans: किसान कर्ज माफी योजना के तहद 50000 रुपये का लोन माफ होगा.

झारखंड सरकार की अन्य योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िये….

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड किसान कर्ज माफी योजना आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: झारखंड किसान कर्ज माफी योजना, Jharkhand Kisan Karj Mafi Apply, Jharkhand Kisan Karj Mafi Loan, Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana Official Website, झारखंड किसान कर्ज माफी योजना आवेदन कैसे करे? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड किसान कर्ज माफी योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

1 thought on “झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2024 | Jharkhand Rd Service | Jharkhand Kisan Karj Mafi Yojana Apply Online”

  1. Appreciating the persistence you put into your website and in depth information you provide.
    It’s nice to come across a blog every once in a while that
    isn’t the same unwanted rehashed material.

    Great read! I’ve saved your site and I’m
    including your RSS feeds to my Google account.

    Reply

Leave a Comment