Mukhyamantri Merit Scholarship Yojana | मेधा छात्रवृति का रिजल्ट 2024 Jharkhand

झारखण्ड राज्य के मुख्मंत्री राज्य के कक्षा 9 से बारहवीं तक के छात्रों के लिए Mukhyamantri Merit Scholarship Yojana की शुरुआत किये है.

Mukhyamantri Merit Scholarship Yojana मेधा छात्रवृति का रिजल्ट Jharkhand

इस योजना के अतर्गत राज्य के कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों में फ्री में छात्रवृत्ति दी जाएगी. ये छात्रवृत्ति हर महीने छात्र के अकाउंट में भेज दी जाएगी. ऐसे में यदि आप भी मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2024 झारखण्ड के लिए आवेदन करना चाहते है और,

इसका रिजल्ट देखना चाहते है. यह आर्टिकल Jharkhand Mukhyamantri Merit Scholarship Yojana को अंत तक जरुर पढ़िए.

CM Merit Scholarship Jharkhand

आर्टिकलझारखण्ड मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना
लाभार्थीराज्य के स्टूडेंट
ऑफिसियल वेबसाइटScholarships.gov.in

झारखण्ड मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना पत्रता

  • स्टूडेंट झारखण्ड राज्य का होना चाहिए.
  • स्टूडेंट 9वीं से 12वीं के भी माध्यमिक स्कूल में पढने वाला होना चाहिए.
  • स्टूडेंट छात्र और छात्रा दोनों में से कोई हो सकते है.
  • स्टूडेंट की वार्षिक आय की कोई बाध्यता नहीं है.

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2024 झारखण्ड जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाणपत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तेवेज

झारखण्ड मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना योग्यता

  • स्टूडेंट 08वीं कक्षा में पास होना चाहिए.
  • स्टूडेंट बोर्ड द्वरा हर साल लेने वाले छात्रवृति की परीक्षा में पास होना चाहिए. यह परीक्षा दो खंडो में होती है.
  • स्टूडेंट 60% से छात्रवृति की परीक्षा में पास होना चाहिए.
  • 5000 में से 30% छात्रवृति लड़कियो को दी जाएगी.

मेधा छात्रवृति का रिजल्ट 2024 Jharkhand

Step1. सबसे पहले आपको www.jac-nmmss.com(Jharkhand Medha chatravriti Results) की आधिकारी वेबसाइट पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको स्टूडेंट कॉर्नर लिंक पर क्लिक करना है.

Step3. अब आपको Medha chatravriti Result के लिंक पर क्लिक करना है.

Step4. आगे अब आपको आपना course और semester/year सलेक्ट करना है.

Step5. अंत में अब आपको Download बटन पर क्लिक करना है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट देख सकते है.

झारखण्ड मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना आवेदन कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Scholarships.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको झारखण्ड छात्रवृत्ति के लिंक पर क्लिक करना है.

Step3. आपके सामने एक आवेदन फार्म खुल के आएगा जिसमे आपको आवेदन फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी सही सही भरना है.

Step4. आगे आपको ऊपर आर्टिकल में बताये गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.

Step5. अब अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2024 झारखण्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

झारखण्ड मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना से संबंधित सवाल जवाब

Q1. झारखण्ड मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखें?

Ans: झारखण्डमेधा छात्रवृत्ति योजना का परीक्षा का रिजल्ट आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जेक देख सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़िए.

Q2. मेधा छात्रवृति Online Jharkhand में आवेदन कैसे करें?

Ans: आवेदन करने के लिए आपको आधिकारी वेबसाइट Scholarships.gov.in पर जाना होगा.

Q3. मेधा छात्रवृत्ति का रिजल्ट किस तिथि को जारी होगा झारखण्ड

Ans: सरकार के अनुसार जल्दी ही रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. अभी आप थोडा वेट कीजिये.

झारखण्ड सरकर की अन्य योजनाएं

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड पुलिस FIR दर्ज कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Liquor Price List PDF Download
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड सरकार की योजनाएँ
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड फसल राहत योजना का स्टेटस चेक कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए…..

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Mukhyamantri Merit Scholarship Yojana आपको पसंद आया होगा और झारखण्ड मेधा छात्रवृत्ति योजना इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: CM Merit Scholarship Jharkhand, मेधा छात्रवृति Online Jharkhand, मेधा छात्रवृति Online Jharkhand, झारखण्ड मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना झारखण्ड, मेधा छात्रवृति का रिजल्ट Jharkhand, झारखण्ड मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखें? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखण्ड मेधा छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

5 thoughts on “Mukhyamantri Merit Scholarship Yojana | मेधा छात्रवृति का रिजल्ट 2024 Jharkhand”

  1. CM Merit Scholarship Exam Jharkhand conducted by Jac yearly.
    This year Jac has conducted this exam on 13 July 2022. And on 27th July Jac released Answer Key of same. But after 4 Months results have been not published yet….??
    I think Jac has forgotten that he conducted this exam😂.
    Almost 4 month spent after publishing of Answer key. And didn’t release results yet. Any exam results may be released maximum 1-2 month after publishing of Answer key. But it 4 months……..

    Website admin if you can make remind Jac then it will a great helpful for the students.

    Reply

Leave a Comment