Aahar Jharkhand की ऑफिसियल वेबसाइट पर न्यू झारखंड राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दिया गया है जिन लोगो का नाम इस सूचि में होगा उन्हें ही सरकारी मूल्य पर राशन दिया मिलेगा.
ऐसे में यदि आप भी New Jharkhand Ration Card List चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं?
तो यह आर्टिकल ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Jharkhand कैसे चेक करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में आप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Jharkhand चेक कैसे करे?
Aahar.Jharkhand.gov.in New List
आर्टिकल | झारखंड राशन कार्ड लिस्ट |
लाभार्थी | राशन कार्ड धारक |
ऑफिसियल वेबसाइट | Aahar.jharkhand.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18003456598 |
योजना का प्रकार | झारखण्ड सरकार की योजनाएँ |
Jharkhand Ration Card List Check Online – Quick Process
- Step 1 आहार झारखंड की वेबसाइट पर जाइए – Aahar Jharkhand
- Step 2 मेनू में आपने कार्ड की जानकारी > राशनकार्ड विवरण पर क्लिक कीजिये
- Step 3 डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गाँव सेलेक्ट कर Submit पर क्लिक कीजिये.
- Step 4 झारखंड राशन कार्ड लिस्ट आपके सामने होगा.
लिस्ट में आपको आपके गाँव के सभी लोगो का नाम, राशन कार्ड नंबर और उनके घर कितने लोगो को राशन मिलता है यह देखने को मिल जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर झारखंड राशन कार्ड लिस्ट देखने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.
झारखंड राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करें? Step By Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए बटन पर क्लिक कर आहार झारखंड के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में बने आपने कार्ड की जनकारी के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके निचे एक और मेनू खुलेगा जिसमे आपको राशनकार्ड विवरण पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने RationCard Beneficiary Search करने के एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा.
फॉर्म में आपको आपना District, Block, Village और Card Type सेलेक्भट कर कैप्चा सही-सही भरना है. उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट: ध्यान दे यहाँ आपको राशन कार्ड संख्या नहीं डालना है.
स्टेप 4 सबमिट करते ही आपके सामने झारखंड राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगी.
यहाँ पर आपको आपके ग्राम पंचायत के उन लोगो का राशन कार्ड नंबर, नाम, पिता/पति का नाम, कार्ड टाइप इत्यादि देखने को मिल जायेगा जिनक राशन कार्ड बन गया है. जैसा निचे फोटो में है.
तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से राशन कार्ड लिस्ट झारखंड देख सकते है और जान सकते है की आपका नाम Jharkhand Ration Card List में है या नहीं?
Jharkhand राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?
- झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में आपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आहार झारखण्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
- होम पेज में बने आपने कार्ड की जानकारी के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
- आगे अब राशन कार्ड विवरण पर क्लिक कीजिये.
- अब District, Block, Cardtype स्लेक्ट कर Rationcard No डालिए और Captcha भर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही राशन कार्ड झारखण्ड लिस्ट आ जाएगी जिसमे आप आपना नाम भी देख सकते है.
- तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में आपना नाम देख सकते है.
FAQ: Jharkhand Ration Card List चेक संबंधित सवाल-जवाब
Q1.झारखंड राशन कार्ड लिस्ट अपना नाम कैसे देखे ?
Ans: आहार झारखंड की वेबसाइट पर जाकर मेनू में कार्डधारक के निचे राशन कार्ड विवरण पर क्लिक कीजिये. उसके सभी डिटेल्स भर कर सबमिट पर क्लिक कीजिये. झारखंड राशन कार्ड लिस्ट आपके सामने होगा.
Q2. क्या बिना राशन कार्ड संख्या के राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है?
Ans: जी हाँ, ऊपर आर्टिकल में बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप बिना राशन कार्ड संख्या के भी झारखंड राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है.
Q3. झारखण्ड ई राशन कार्ड सूची पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे?
Ans: आहार झारखण्ड की वेबसाइट पर जा कर राशन कार्ड विवरण वाले ऑप्शन के जरिये आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड ई राशनकार्ड सूचि डाउनलोड कर सकते है.
झारखंड राशन कार्ड संबंधित अन्य आर्टिकल
Jharkhand Ration Card Online Apply Hindi | |
Jharkhand Ration Card Status Check Hindi | |
Add New Member in Jharkhand Ration Card Hindi | |
Jharkhand Ration Card Download Online Hindi |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल “ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Jharkhand” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे Jharkhand Ration Card List चेक करने से संबंधित उन सभी सवालो के जवाब आपको मिल गए होगे.
जैसे: Jharkhand Ration Card List, Jharkhand Ration Card List Hazaribagh, Jharkhand Ration Card List Dhanbad, Jharkhand Ration Card List Dumka, Jharkhand Ration Card List Check Online, Jharkhand Ration Card List Giridih, Aahar Jharkhand Ration Card List, Jharkhand PDS Ration Card List, Jharkhand Koderma Ration Card List, Jharkhand Green Ration Card List, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची, राशन कार्ड नाम लिस्ट झारखंड, नई राशन कार्ड लिस्ट झारखंड, इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Jharkhand Ration Card List देखने से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर पूछिये. मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Good article
Mera nam ration card list me asani se check ho gya
Thank you
thank you aise hi support kijiye aur sarkari yojana ke jankari ke liye hamare sath jude rahiye.
राशन कम मिलने पर कहां शिकायत दर्ज करें कोई हेल्पलाइन नंबर है तो बताओ
Deepak jee aap ye article padhiye isme saki jankari di gai hai. https://jharyojana.com/jharkhand-ration-card-online-complaint/