फूलो झानो आशीर्वाद योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand 2023 | Jharkhand Phoolo Jhano Ashirwad Yojana Online Apply

यदि आप भी फूलो झानो योजना के लिए आवेदन करना चाहते है और जानना चाहते है की Jharkhand Phoolo Jhano Ashirwad Yojana क्या है?

फूलो झानो आशीर्वाद योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand

फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ किसे मिलेगा. इसके लिए आवेदन कौन कर सकता है. तथा आवेदन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या लेगेगा. इत्यादि….. तो,

इस आर्टिकल फूलो झानो आशीर्वाद योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अंत तक जरुर पढ़िए.

Phoolo Jhano Ashirwad Yojana Jharkhand

आर्टिकलझारखंड फूलो झानो आशीर्वाद योजना
लाभार्थीराज्य की महिला
मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cm.jharkhand.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0651-2281400/0651-2281500

झारखंड फूलो झानो आशीर्वाद योजना क्या है?

फूलो झानो आशीर्वाद योजना की शुरुआत झारखण्ड के वर्तनाम मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने की है. इस योजना का लाभअब तक झारखण्ड की 15,000 से अधिक हरिया दारु निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी महिलाओं का सर्वेक्षण मिशन नवजीवन के अंतर्गत किया जा चुका है.

इस योजना के अंतर्गत राज्य के हड़िया दारु के निर्माण एवं बिक्री करने वाली महिला को इन सभी कामो को बंद कर अपनी स्वेच्छा से दूसरे किसी वैकल्पिक व्यापार को शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता समेत अन्य लाभ दिया जायेगा.

झारखंड फूलों झानो आशीर्वाद योजना पत्रता

  • इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलेगा.
  • आवेदन करने वाली महिला झारखण्ड राज्य की निवासी होनी चाहिए.
  • आवेदन करने वाली महिला हड़िया दारु निर्माण या बिक्री से जुड़ी होनी चाहिए.

झारखंड फूलों झानो आशीर्वाद योजना के लाभ

  • झारखण्ड की सभी हड़िया दारु के निर्माण और बेचने वाली महिला को लाभ दिया जायेगा.
  • झारखण्ड फूलो झानो योजना के अंतर्गत हड़िया दारु के निर्माण और बेचने वाली महिला को ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा.
  • झारखण्ड के हड़िया दारु के निर्माण और बेचने वाली महिला को 10 हजार रुपये का ऋण दिया जायेगा.
  • फूलो झानो आशीर्वाद योजना माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी.
  • फूलो झानो आशीर्वाद योजना में आजीविका मिशन के तहत चुनिंदा महिलाओं को सक्रिय कैडर के रूप में भी चुना जाएगा, वे अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत की तरह कार्य करेंगी.
Phoolo Jhano Ashirwad Yojana Online Registration

फूलों झानो आशीर्वाद योजना जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

Phoolo Jhano Ashirwad Yojana Online Registration

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर झारखण्ड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको मेनू में बने फूलो झानो आशीर्वाद योजना के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 3. क्लिक करते ही आपके सामने फूलो झानों आशीर्वाद योजना आवेदन फॉर्म खुल के आजायेगा.

आपको फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी सभी सही भरना है.

स्टेप 4. आगे अब आपको सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है. जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, फोटो इत्यादि..

स्टेप 5. अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही झारखण्ड फूलों झानों आशीर्वाद योजना के लिए आवेदन सफलता पूर्वक हो जायेगा.

तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड फूलो झानो आशीर्वाद योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ ले सकते है.

फूलो झानो आशीर्वाद योजना से संबंधित सवाल जवाब

Q1. झारखण्ड फूलो झानो आशीर्वाद योजना की साईट क्या है?

Ans: फूलो झानो योजना आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट cm.jharkhand.gov.in है.

Q2. फूलो झानो आशीर्वाद योजना की शुरुआत कौन किये है?

Ans: झारखण्ड फूलो झानों आशीर्वाद योजना की शुरुआत श्री हेमंत सोरेन किये है.

Q3. फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ किसे मिलेगा.

Ans: झारखण्ड फूलो झानो योजना का लाभ झारखण्ड की महिलओं को मिलेगा.

झारखण्ड सरकार की अन्य योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड सरकार की योजना

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Phoolo Jhano Ashirwad Yojana Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड फूलो झानो आशीर्वाद योजना आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Jharkhand Phoolo Jhano Ashirwad yojana Form, Jharkhand Phoolo Jhano Ashirwad Yojana Online Apply, फूलो झानो योजना क्या है? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड फूलो झानो योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

Leave a Comment