झारखंड प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना लिस्ट 2023-24 | Jharkhand PM Kisan Samman Nidhi Yojana List Check

यदि आपने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए अप्लाई किया है और आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट देखना चाहते तो,

आपको यह आर्टिकल Jharkhand PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2024 अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

झारखंड प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट Jharkhand PM Kisan Samman Nidhi Yojana List Check

आपने इस आर्टिकल झारखंड प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट में हम आपको स्टेप बाई स्टेप बतायेगे की झारखंड प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में आपना नाम कैसे देखें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट

आर्टिकलप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट झारखंड
लाभार्थीझारखंड के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.pmkisan.gov.in
PM-Kisan Helpline No011-24300606,155261
स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट झारखंड Quick Process

  • Step1. pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाइए. pmkisan.gov.in
  • Step2. Farmers Corner में Beneficiary List पर क्लिक कीजिये.
  • Step3. आपना State और District सलेक्ट कीजिये.
  • Step4. Sub-District, Block तथा Village सलेक्ट कीजिये.
  • Step5. अंत में Get Report के बटन पर क्लिक कीजिये.

क्लिक करते ही आपके गावं के सभी निवासी जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किये है उनकी लिस्ट आ जाएगी. जिसमे आप आपना नाम भी देख सकते है.

यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस के मदद से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट देखने में परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए. आपका काम हो जायेगा.

झारखंड प्रधनमंत्री किसान सम्मान योजना की नई लिस्ट कैसे देखें? Step by Step

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर PM Kisan Samman Nidhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको निचे जाना है और Farmers Corner में Beneficiary List के आप्शन पर क्लिक करना है . जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List Check

स्टेप 3. क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले आपको आपना राज्य झारखण्ड स्लेक्ट करना है.

स्टेप 4. आपना राज्य सलेक्ट करने के बाद आपको आपना जिला (District) सलेक्ट करना है.

स्टेप 5. आगे अब आपको आपना उप जिला (Sub-District) सलेक्ट करना है.

स्टेप 6. उप जिला सलेक्ट करने के बाद आपको ब्लॉक (Block) सलेक्ट कर आपना Village करना है.

स्टेप 7. अंत में आपको Get Report के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट झारखंड

स्टेप 8. गेट रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करते ही आपके गावं के उन सभी लोगो का नाम का लिस्ट आ आ जायेगा.जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अप्लाई किया था. जैसा निचे फोटो में है.

उसी लिस्ट में आप आपना नाम भी देख सकते है.

झारखंड प्रधनमंत्री किसान सम्मान योजना की नई लिस्ट कैसे देखें

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में आपना नाम देख सकते है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana List Jharkhand [District Wise]

जिला (District)Link
गढवाClick Here
पलामूClick Here
लातेहारClick Here
चतराClick Here
हजारीबागClick Here
कोडरमाClick Here
गिरीडीहClick Here
रामगढ़Click Here
बोकारोClick Here
धनबादClick Here
गुमलाClick Here
लोहरदग्गाClick Here
सिमडेगाClick Here
राँचीClick Here
खुटीClick Here
पश्चिमी सिंहभूमClick Here
सराइकेला खरसावाँClick Here
पश्चिमी सिंहभूमClick Here
जामताड़ाClick Here
देवघरClick Here
दुमकाClick Here
पाकुड़Click Here
गोड्डाClick Here

झारखंड प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट देखने से संबंधित सवाल जवाब

Q1. झारखंड प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट कैसे देखें?

Ans: झारखण्ड पियम किसान सम्मान योजना का लिस्ट देखने के लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना है और Beneficiary List के आप्शन पर क्लिक करना है.

Q2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की लिस्ट देखना है?

Ans: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की लिस्ट देखना बहुत आसान है सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना है. Beneficiary List पर क्लिक करना है और आपना राज्य सलेक्ट करना है.

Q3. झारखण्ड पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूची में आपना नाम कैसे देखें?

Ans: यदि आप आपना नाम झारखण्ड पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूची में देखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए. इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है. पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूची में आपना नाम कैसे देखें?

झारखंड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Ration Card Apply Online
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड श्रमिक कार्ड अप्लाई करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFE-Kalyan Status कैसे चेक करें

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand PM Kisan Samman Nidhi Yojana List आपको पसंद आया होगा और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: झारखंड प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की लिस्ट, झारखण्ड पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूची में आपना नाम कैसे देखें? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है करने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट कैसे देखें? से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

1 thought on “झारखंड प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना लिस्ट 2023-24 | Jharkhand PM Kisan Samman Nidhi Yojana List Check”

Leave a Comment