यदि आप भी Jharkhand PM Kusum Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है और जाना चाहते है की झारखंड कुसुम योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? तो ,
इस आर्टिकल कुसुम योजना ऑनलाइन अप्लाई Jharkhand को अंत तक जरुर पढ़िये.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की झारखंड कुसुम योजना क्या है? , कुसुम योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं? तथा झारखंड कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इत्यादि….
Jharkhand PM Kusum Yojana Apply
आर्टिकल | झारखंड कुसुम योजना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.jreda.com |
कुसुम योजना टोल फ्री नंबर | 18001803333 |
झारखंड पीएम कुसुम योजना क्या है?
झारखंड कुसुम योजना केंद्र और राज्य सरकार दोनों द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है. जो भारत के लभग सभी राज्य में शुरू की गई है. कुसुम योजना का पूरा नाम किसान उर्जा सुरक्षा एवेम उत्थान महाभियान योजना है.
KUSUM = Kisan Urja Suraksha Evem Utthan Mahabhiyan
इस योजना के अंतर्गत किसानो को सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जाते है. इसके साथ 60% वितीय सहायता सरकार की और से तथा 30% का लोन भी दिया जाता है.
झारखंड कुसुम योजना का लाभ कौन ले सकते हैं?
झारखंड पीएम कुसुम योजना का लाभ निचे दिए गए नागरिक ले सकते है.
- पंचायत
- किसान
- किसानो का समूह
- सहकारी समितियां
- किसान उत्पादक संगठन
- जल उपभोक्ता एसोसिएशन
झारखंड कुसुम योजना का लाभ कैसे लें?
झारखंड पीएम कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
उससे पहले आपको कुसुम योजना के गाइड लाइन के बारे में पढना होगा. आवेदन की प्रकिया भी इस गाइड लाइन के साथ जुड़ी हुई है. आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर गाइड लाइन को अच्छे से पढ़ लेना है.
कुसुम योजना में कितना खर्चा आता है?
कुसुम योजना में सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करने के लिए लगभग ₹5000 प्रति मेगावाट आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
इसके साथ ही आपको अलग से इस पर जीएसटी चार्ज भी देना होगा. आवेदन करने के लिए 0.5 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट तक के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है जिसे आप निचे दिए गए टेबल में देख सकते है.
आवेदन शुल्क | मेगा वाट ( 1000000 वाट ) |
2500 रुपया + जीएसटी | 0.5 मेगावाट |
5000 रुपया + जीएसटी | 1 मेगावाट |
7500 रुपया + जीएसटी | 1.5 मेगावाट |
10000 रुपया + जीएसटी | 2 मेगावाट |
झारखंड कुसुम योजना जरुरी डॉक्यूमेंट
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- राशन कार्ड
- रजिस्ट्रेशन की कॉपी
- ऑथराइजेशन लेटर
- जमीन के दस्तवेज
नोट: यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आवेदन करने से पहले कुसुम योजना टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अधिकारिओं से एक बार अच्छी तरह बात कर जानकारी जरुर लेलें.
झारखंड पीएम कुसुम योजना अप्लाई कैसे करे?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर https://www.jreda.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको मेनू में Apply के आप्शन में क्लिक कर Solar Water Pump Program के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप 3. सोलर वाटर पंप प्रोग्राम के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल के आएगा जिसमे आप सोलर वाटर पंप से सबंधित सभी जानकरी देख सकते है.
आपको उसी पेज में सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में Click Here To Apply के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फ़ोटो में है.
स्टेप 4. अप्लाई के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल के आ जायेगा. आपको उस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है.
स्टेप 5. आगे अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरी सही सही भरना है. जैसे नाम, पता, इत्यादि…
स्टेप 6. अब आपको फॉर्म में मागी गई सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अटेच करने है और जिला प्रशासन के माध्यम से कार्यालय में जमा कर देना है.
जमा कर देने के बाद अब आपका सोलर वाटर पंप के लिए आवेदन हो जायेगा. तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड सोलर वाटर पंप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते है.
झारखंड कुसुम योजना पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?
यदि आप झारखण्ड सोलर वाटर पंप के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है.
बटन पर क्लिक करते ही पीडीऍफ़ फ्रॉम में आपके मोबाइल या लैपटॉप में फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा.
झारखंड कुसुम योजना से संबंधित सवाल जवाब
Q1. कुसुम योजना टोल फ्री नंबर क्या है?
Ans: कुसुम योजना टोल फ्री नंबर 18001803333 है.
Q2. कुसुम योजना में कितना खर्चा आता है?
Ans: कुसुम योजना में सौर संयत्र लगवाने में 1 मेगावाट पर 5000 रुपया का खर्च आता है इसके साथ ही आपको जीएसटी चार्ज भी देना होगा.
Q3. झारखंड कुसुम योजना आवेदन कैसे करे?
Ans: यदि आप आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.
झारखण्ड राज्य से संबंधित अन्य आर्टिकल
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Kusum Yojana Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड कुसुम योजना आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jharkhand Kusum Yojana Form, Jharkhand Kusum Yojana Apply, Jharkhnad Kusum Yojana Apply Online, झारखंड कुसम योजना में कितना खर्च आता है, झारखण्ड पीएम कुसम योजना क्या है? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड कुसम योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
solar pam kusum yojana 90/: sabcidi ke samband jankari
Kanhai Jee Article me aapko jankari di gai hai. ok Thank You
Yojna ka form bhar kar Kahan jama karna hoga.
जी आप दिए गए टोल फ्री नंबर पर बात कीजिये औ आपको पूरी जानकारी देगे
1maga wata ka gst prise kita ho ga
OM Prakash jee 1 mega wat ka GST Price lagbagh 5% hoga. Ok Thank You
Thank you for the information..
मुझे भी सोलर पंप लगवाना है
सरकार कितना डिस्काउंट देगी ??
Arpit jee srkar 90% डिस्काउंट देगी.
मैं नरंजन कुमार सिंह मुझे कुसुम योजना के तहत जो भी पंप सोला मुझे लाभ लेना है क्या करना होगा इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म कैसे अप्लाई किया जाता है मुझे इसके बारे में जानकारी दी जाए मैं पलामू जिला पाकी प्रखंड पिपराटांड़ थाना ग्राम पगार का रहने वाला हूं
2022 ka Registration karne ka last date kab tak hay sir
आर्टिकल को पूरा पढ़िए उसमे आपको पूरी जानकारी मिलेगी
मै जमीन लीज पर लिया है। क्या उसपर आवेदन कर सकते है? मै सरकारी दफ्तर से रिटायर हुॅ-अभी खेती कर रहा हॅ।
2023 ka registration kab ho ga
2023 ka solar jaldi lagaiye sir please.