यदि आपका भी खाता Punjab Gramin Bank में है और आप Punjab Gramin Bank Balance Check करना चाहते है यह आर्टिकल पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? करे को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेगे की पंजाब ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर क्या है, Punjab Gramin Bank Balance Check App Download कैसे करें, पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें? इत्यादि………
Punjab Gramin Bank Balance Check In Hindi
आर्टिकल | पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
मोड | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
बैंक का नाम | (PGB) पंजाब ग्रामीण बैंक |
Punjab Gramin Bank का Balance कैसे Check करे?
पंजाब ग्रामीण बैंक का बैलेंस आप 5 से ज्यादा तरीके से चेक कर सकते है इस आर्टिकल में हम उन्हीं तरीको के बारे में जानेगे जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से पंजाब ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
- ATM ( एटीएम )
- SMS ( एसएमएस )
- Passbook ( पासबुक )
- Missed Call ( मिस कॉल )
- Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
पंजाब ग्रामीण बैंक Important नंबर और लिंक
Punjab Gramin Bank ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर | 1800-180-7777 |
पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक एसमस नंबर | 1800-180-7777 |
Punjab Gramin Bank Ifsc Code | PUNB0PGB003 |
ATM से Punjab Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करे?
यदि आपके पास पंजाब ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप उसकी सहायता से भी आपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.
उसके लिए आपको आपने नजदीकी पंजाब ग्रामीण बैंक के एटीएम में जाना है और निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.
Step1. सबसे पहले आपको आपना कार्ड एटीएम मसीन में डालना है.
Step2. आगे अब आपको आपना भाषा सलेक्ट करना है. आप हिंदी या इंग्लिश आपके सुविधा के अनुसार कोई भी चुन सकते है.
Step3. अब आपको आपना एटीएम कार्ड का पिन डालना है जो 4 अंको का होता है.
Step4. आगे अब आपको बैलेंस जानकरी के आप्शन को सलेक्ट करना है.
Step5. आगे अब आपको आपने अकाउंट का टाइप सलेक्ट करना है यदि आपका बचत खाता है तो आपको बचत खाता सलेक्ट करना है.
आपना खाता टाइप सलेक्ट करते ही आपके बैंक की जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से मात्र 2-4 मिनट में एटीएम से पंजाब ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
Punjab Gramin Bank SMS से बैलेंस चेक कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल फोन में SMS Application को ओपन करना है.
Step2. आगे अब आपको आपने Registered मोबाइल नंबर से 1800-180-7777 पर SMS टाइप करना है.
Step3. SMS आपको कुछ इस प्रकार से टाइप करना है “Bal<Account number” यहाँ पर अकाउंट नंबर के जगह पर आपको आपना अकाउंट नंबर डालना है.
Step4. आगे अब आपको SMS को 1800-180-7777 इसी नंबर पर सेंड कर देना है.
सेंड करते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से पंजाब ग्रामीण बैंक का बैलेंस SMS से चेक कर सकते है.
Mobile Banking से Punjab Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करें?
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से PGB mBanking एप्प को आपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है उसके बाद निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.
Step1. सबसे पहले आपको एप्प को आपने मोबाइल में ओपेन करना है.
Step2. आगे आपको आपना यूजर नाम और पासवर्ड डाल के लॉगइन करना है.
Step3. अब आपको My Account / Balance Enquiry Section के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step4. क्लिक करते ही आपके बैंक बैलेंस की सभी जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Mobile Banking से पंजाब ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
PGB mBanking App Download कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है.
Step2. क्लिक करते ही आपके सामने PGB mBanking एप्प आ जायेगा.
Step3. आपको nstall के आप्शन पर क्लिक कर के इनस्टॉल कर लेना है. जैसा निचे फोटो में है.
Note; PGB mBanking App को आप प्ले स्टोर में सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते है.
Missed Call से Punjab Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल फ़ोन में 1800-180-7777 नंबर डायल करना है यह नंबर पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर है.
Step2. आगे अब आपको उस नंबर पर फ़ोन करना है. फोन करते ही एक से दो रिंग होने के बाद कॉल कट जायेगा.
Step3. अब आपके फ़ोन में थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.
नोट: आपको उसी मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना जो आपके खाते में Registered हो.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Missed Call से Punjab Gramin Bank का बैलेंस चेक कर सकते है.
Passbook से Punjab Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको आपने पंजाब ग्रामीण बैंक के ब्रांच पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको यह देखना है की वहां पासबुक प्रिंट करने वाला मसीन है या नहीं
Step3. यदि मसीन है तो आपको आपना पासबुक प्रिंट कर लेना है. प्रिंट पासबुक में ही आप आपना लेटेस्ट बैलेंस देख सकते है.
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
YES Bank Balance चेक कैसे करे? | |
बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करें? | |
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? | |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का पैसा चेक कैसे करें? |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल पंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे देखें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है पंजाब ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !