यदि आपका भी खाता राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में है और आप आपना Rajasthan Marudhra Gramin Bank Balance Check करना चाहते है साथ ही आप RMGB Balance Enquiry Number क्या है ये जानना चाहते है तो,
यह आर्टिकल Rajasthan Marudhra Gramin Bank Balance Check | राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? को पूरा जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई सेटप पूरी जानकारी हिंदी में बताई गई है.
साथ की Rajasthan Marudhra Gramin Bank Balance चेक करने से संबंधित सभी सवालों के जवाब भी दिए गए है.
RMGB = Rajasthan Marudhra Gramin Bank
RMGB Balance Check
आर्टिकल | राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
बैंक का नाम | Rajasthan Marudhra Gramin Bank |
Rajasthan Marudhra Gramin Bank Account Balance Check
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस आप 5 से भी ज्यादा तरीके से चेक कर सकते है. इस आर्टिकल में हम उन्ही 5 तरीको के बारे में जानेगे. जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर पायेगे.
- SMS
- Missed call
- ATM
- Net Banking
- Mobile Banking
Rajasthan Marudhra Gramin Bank महत्वपूर्ण नंबर
RMGB Balance Check Number | 8750187504 |
RMGB Balance Check SMS Number | 8750187504 |
RMGB Balance Toll Free Number | 1800-532-7444/1800-833-1004/ 1800-123-6230 |
RMBG Balance Customer Care Number | +91 291 259 3100 |
Rajasthan Marudhra Gramin Bank बैलेंस चेक करें SMS द्वरा
Step1. सबसे पहले आपको दिए गए नंबर पर आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS करना है.
Number: 8750187504
Step2. SMS आपको कुछ इस प्रकार से टाइप करना है – “BAL<Space>Account Number”
Step3. आगे अब आपको SMS को सेंड कर देना है. सेंड करते ही कुछ ही समय में आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही असानी से RMGB का बैलेंस SMS से चेक कर सकते है.
Missed call से RMGB का Balance Check करें
नोट: आपको आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही कॉल या SMS करना है.
Step1. सबसे पहले आपको दिए गए नंबर पर कॉल करना है.
Number: 8750187504
Step2. कॉल करते ही कुछ देर रिंग होने के बाद कॉल आपने आप ही कट हो जायेगा.
Step3. कॉल कट होने के कुछ समय बाद ही आपके मोबाइल पर आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी.
Rajasthan Marudhra Gramin Bank का बैलेंस ATM से चेक कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी Rajasthan Marudhra Gramin Bank के एटीएम में जाना है.
Step2. आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है.
Step3. आगे अब आपको आपना भाषा सलेक्ट करना है.
Step4. और अब आपको Bank बैलेंस के आप्शन पर क्लिक करना है और आपना 4 अंकों का एटीएम पीन डालना है.
एटीएम पीन डालते ही आपके बैंक बैलेंस की जाकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Rajasthan Marudhra Gramin Bank का Balance ATM से चेक कर सकते है.
Net Banking से RMGB का Balance Check करें
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के RMGB की वेबसाइट पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको आपना User ID डाल के Continue के बटन पर क्लिक करना है.
Step3. अब आपको आपना पासवर्ड डालना है और लॉगइन करना है.
Step4. आगे अब आपको आपना बैंक बैलेंस देखें की सुविधा मिल जाएगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है.
Mobile Banking से RMGB का Balance Check करें
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के RMGB Mobile Banking एप्प को डाउनलोड करना है.
Step2. आगे अब आपको ऐप को इनस्टॉल करना है. और ओपेन करना है.
Step3. अब आपको एप्प में लॉगइन करना है. आगे अब आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल बैंकिंग से RMGB का बैलेंस चेक कर सकते है.
Q1. RMBG Balance Customer Care Number क्या है?
Ans: राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का कस्टमर care नंबर +91 291 259 3100 है.
Q2. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें?
Ans: यदि एप्प RMGB का बैलेंस चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल में बताये गए 5 तरीके में से किसी भी एक तरीके से कर सकते है.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
bank account number