Saurashtra Gramin Bank Balance Check | सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करे?

यदि आपका भी खाता सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक में है और आप Saurashtra Gramin Bank Balance Check करना चाहते है साथ ही आप Saurashtra Gramin Bank Balance Enquiry Number क्या है ये जानना चाहते है तो,

Saurashtra Gramin Bank Balance Check सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

यह आर्टिकल सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में सभी जानकारी हिंदी में दी गई है जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से आपना बैंक बैलेंस चेक कर पायेगे.

Saurashtra Gramin Bank

आर्टिकलSaurashtra Gramin अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें?
बैंक बैलेंस चेकऑफलाइन/ऑनलाइन
बैंक का नामSaurashtra Gramin Bank

Saurashtra Gramin Bank Balance Enquiry Number

वैसे तो आप कई तरीकों से Saurashtra Gramin Bank का बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन इस आर्टिकल में आपको 4 तरीके मिलेगे. जिसकी सहयता से आप Saurashtra Gramin Bank का बैलेंस चेक कर सकते है.

  1. Missed Call
  2. ATM
  3. Net Banking
  4. Mobile Banking

Saurashtra Gramin Bank Important Number

Saurashtra Gramin Bank Balance Enquiry Number9289200123
Saurashtra Gramin Bank Balance Enquiry SMS Number……………………………………….
Saurashtra Gramin Bank ATM Toll Free Number18005327444, 18008331004, 18001236230

Missed Call Se Saurashtra Gramin Bank का Balance Check करें

Step1. सबसे पहले आपको आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस 9289200123 नंबर पर कॉल करना है.

Step2. एक या दो रिंग बजते ही कॉल आपने आप ही कट हो जायेगा.

Step3. कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर एक massage आएगा जिसमे आप आपने बैंक बैलेंस की जाकारी देख सकते है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Saurashtra Gramin Bank का Balance Check कर सकते है.

Note -: यदि आपने आपने अभी तक Missed Call सेवा के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो निचे दिए गए फ्रॉम को फिल कर के कर सकते है.

एटीएम से Saurashtra Gramin Bank का Balance Check करें

Step1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी Saurashtra Gramin Bank के एटीएम में जाना है.

Step2. आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है.

Step3. आगे अब आपको आपना भाषा सलेक्ट करना है.

Step4. और अब आपको Bank बैलेंस के आप्शन पर क्लिक करना है और आपना 4 अंकों का एटीएम पीन डालना है.

एटीएम पीन डालते ही आपके बैंक बैलेंस की जाकारी आपके सामने होगी.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Saurashtra Gramin Bank का बैलेंस एटीएम से चेक कर सकते है.

Saurashtra Gramin Bank का Balance नेट बैंकिंग से कैसे Check करे?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Sgbrrb.org की वेबसाइट पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको होम पेज में बने Internet Banking के आप्शन पर क्लिक करना है.

Saurashtra Gramin Bank का Balance नेट बैंकिंग से कैसे Check

Step3. अब आपको Net Banking Login ( Retail या Corporate ) के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step4. आगे अब आपको आपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना है.

Step5. अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना है.

Step6. आगे अब आपको Net Banking Dashboard में जाना है वंहा आप आपको आपने बैंक बैलेंस की जानकारी देखने को मिल जाएगी.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से नेट बैंकिंग से Saurashtra Gramin Bank का Balance Internet Banking से चेक कर सकते है.

SGB Mobile Banking 2.0 से Balance Check Kare

Step1. सबसे पहले आपको अपने निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के SGB mBanking डाउनलोड कर लेना है.

Step2. आगे आपको एप्प को इन्स्टेल कर लेना है. और एप्प को ओपेन करना है.

Step3. अब आपको आपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना है. और Login के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step4. आगे अब आपको उसमे आपना बैंक बैलेंस देखने की सुविधा मिल जाएगी. जिसमें आप आपना बैलेंस देख सकते है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Mobile Banking से Saurashtra Gramin Bank का बैलेंस चेक कर सकते है.

Note-: यदि आपको SGB Mobile Banking 2.0 से बैंक बैलेंस चेक करने में परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए.

सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने से सम्बंधित सवाल – जवाब

Q1. मैं अपना सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

Ans: जी हाँ ! अब आप आपने मोबाइल की सहयता से ही सौराष्ट्र ग्रामीण बैलेंस चेक कर सकते है. इसके लिए आपको 9289200123 पर Missed Call देना है.

Q2. Saurashtra Gramin Bank Balance Check App क्या है?

Ans: Saurashtra Gramin Bank Balance Check App का नाम SGB Mbankiang है.

बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFBaroda UP Gramin Bank Balance Check
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFChhattisgarh Rajya Gramin Bank Balance Check
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFRajasthan Marudhra Gramin Bank Balance Check
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFUttarakhand Gramin Bank Balance Check
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Rajya Gramin Bank Balance Check

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

Leave a Comment