Uttar Bihar Gramin Bank Balance Enquiry | उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

यदि आपका भी खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में है और आप Uttar Bihar Gramin Bank Balance Enquiry/Check करना चाहते है तो यह आर्टिकल उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.

Uttar Bihar Gramin Bank Balance Enquiry उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर क्या है, Uttar Bihar Gramin Bank Balance Check App Download कैसे करें, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें? इत्यादि…….

Uttar Bihar Gramin Bank Balance Check in Hindi

आर्टिकलउत्तर बिहार ग्रामीण बैंक चेक करें?
लाभार्थीसभी खाता धारक
मोडऑनलाइन/ऑफलाइन
बैंक का नामउत्तर बिहार ग्रामीण बैंक

Uttar Bihar Gramin Bank बैलेंस चेक करें?

उतर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस आप 6 से ज्यादा तरीके से चेक कर सकते है इस आर्टिकल में हम उन्हीं तरीको के बारे में जानेगे जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.

  1. SMS ( एसएमएस )
  2. Missed Call ( मिस कॉल )
  3. ATM ( एटीएम )
  4. Passbook ( पासबुक )
  5. Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
  6. Net Banking ( नेट बैंकिंग )

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक Important नंबर और लिंक

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर06243265013/9223008811
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक एसमस नंबर06243265013/9223008811
Uttar Bihar Gramin Bank Ifsc CodeCBIN0R10001

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक SMS से बैलेंस चेक करें?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल फोन में SMS Application को ओपन करना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको आपने Registered मोबाइल नंबर से 06243265013 पर SMS टाइप करना है.

स्टेप 3. SMS आपको कुछ इस प्रकार से टाइप करना है “Bal<Account number” यहाँ पर अकाउंट नंबर के जगह पर आपको आपना अकाउंट नंबर डालना है.

स्टेप 4. आगे अब आपको SMS को 06243265013 इसी नंबर पर सेंड कर देना है.

स्टेप 5. सेंड करते ही 5 से 10 सेकंड में मैसेज में आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी आ जायेगा.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से एसएमएस द्वारा उत्तर बिहार ग्रामणी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.

मिस्ड कॉल से Uttar Bihar Gramin Bank बैलेंस चेक कैसे करें?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में 06243265013 या 9223008811 दोनों में से किसी एक नंबर को डायल करना है. यह नंबर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर है.

स्टेप 2. आगे अब आपको उस नंबर पर फ़ोन करना है. फोन करते ही एक से दो रिंग होने के बाद कॉल कट जायेगा.

स्टेप 3. अब आपके फ़ोन में बैंक के द्वारा एक message आ जायेगा जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस मिस कॉल से चेक कर सकते है.

ATM से Uttar Bihar Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करें?

यदि आपके पास उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप उसकी सहायता से भी आपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.

उसके लिए आपको आपने नजदीकी एटीएम में जाना है और निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.

स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपना कार्ड एटीएम मसीन में लगाना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको LANGUAGE सलेक्ट करना है.

स्टेप 3. अब आपको आपना एटीएम कार्ड का पिन डालना है जो 4 अंको का होता है.

स्टेप 4. आगे अब आपको BALANCE ENQUIRER के आप्शन को सलेक्ट करना है. यदि आपने हिंदी सलेक्ट किया है तो आपको बैलेंस जानकरी के आप्शन को सलेक्ट करना है.

स्टेप 5. आगे अब आपको आपने अकाउंट का टाइप सलेक्ट करना है यदि आपका बचत खाता है तो आपको बचत खाता Saving Account के को सलेक्ट करना है.

आपना खाता का टाइप सलेक्ट करते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से उत्तर बिहार ग्रामणी बैंक का बैलेंस एटीएम से देख सकते है.

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पासबुक से बैलेंस चेक कैसे करें?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच में जाना है. आपका खाता जिस ब्रांच में है आप उसमे जायेगे तो आप सुविधा होगी. तो आप उसी ब्रांच ने जाने की कोसिस करे.

स्टेप 2. आगे अब आपको यह देखना है की वहां पासबुक प्रिंट करने वाला मसीन है या नहीं

स्टेप 3. यदि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के उस ब्रांच में मसीन है तो आपको आपना पासबुक प्रिंट कर लेना है. प्रिंट पासबुक में ही आप आपना लेटेस्ट बैलेंस देख सकते है.

स्टेप 4. यदि मसीन नहीं है तो आप वहाँ बैठे कैशियर से आपना बैंक बैलेंस पूछ सकते है वो आपको आपका लेटेस्ट बैलेंस बाता देगा.

तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से पासबुक से उत्तर बिहार ग्रामणी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.

Mobile Banking से Uttar Bihar Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करें?

नोट: वर्तमान में उत्तर बिहार ग्रमीण बैंक का कोई भी ऑफिसियल मोबाइल अप्प नहीं तो आप Bhim UPI अप्प को डाउनलोड कर निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते है.

स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपना Username और Password डाल के अप्प में Login कर लेना है. और सभी बैंक में से Uttar Bihar Gramin Bank सलेक्ट करना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको My Account/ Balance Enquiry के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 3. क्लिक करते ही आपका बैंक बैलेंस दिखने लगेगा.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस मोबाइल बैंकिंग से देख सकते है.

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक Net Banking से बैलेंस चेक कैसे करें?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Uttar Bihar Gramin Bank की ऑफिसियल वेबसाइट www.ubgb.in पर जाना है.

नोट: कभी कभी ये लिंक काम नहीं करता है तो आप गूगल में सर्च करके भी जा सकते है.

स्टेप 2. आगे अब आपको आपना Username और Password डालना है.

स्टेप 3. पासवर्ड डालने के बाद अब आगे आपको Login के बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 4. आगे अब आपको Account Summary/ Balance Enquiry के आप्शन में जाना है वहाँ पर आपको आपना बैंक बैलेंस दिख जायेगा.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से नेट बैंकिंग द्वारा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.

बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFऐसे चेक करे आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFपैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFबैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFबैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करें?

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे देखें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Uttar Bihar Gramin Bank बैलेंस इन्क्वारी, Uttar Bihar Gramin Bank Balance Check App Download, Uttar Bihar Gramin Bank Ifsc Code, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

2 thoughts on “Uttar Bihar Gramin Bank Balance Enquiry | उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?”

  1. Humara mobile number Joo kii account say link that woo band hoo Gaya hai aaur hum dusray Sahar mai raah rahay hai jaha par uttar Bihar gramin bank kaa branch nahi hai too hum aapna account kaa statment kissy check karay

    Reply

Leave a Comment