Uttarakhand Gramin Bank Balance Enquiry Number, Uttarakhand Gramin Bank Balance Check Online, Uttarakhand Gramin Bank Mini Statement, Uttarakhand Gramin Bank Account Details, Uttarakhand Gramin Bank Balance Check, Uttarakhand Gramin Bank Check Bank Account Balance Online
यदि आपका भी खाता उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में है और आप Uttarakhand Gramin Bank Balance Check करना चाहते है और साथ ही Uttarakhand Gramin Bank Balance Enquiry Number क्या है ये जानना चाहते है तो,
यह आर्टिकल Uttarakhand Gramin Bank Check Bank Account Balance Online को अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है की Uttarakhand Gramin Bank Check Kaise Kare, Uttarakhand Gramin Bank Mini Statement Dekhen, Uttarakhand Gramin Whatsapp Number क्या है? इत्यादि…
UGB , Uttarakhand Gramin Bank
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का छोटा नाम UGB है जिसकी स्थापना 2006 में देहरादून, उत्तराखंड में हुई थी. आज यह देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है. इसकी पुरे देश में 200 से भी ज्यादा शखाए है, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का मुख्यालय देहरादून में है.
Uttarakhand Gramin Bank Balance Check
आर्टिकल | Uttarakhand Gramin Bank का Balance कैसे Check करे? |
बैंक बैलेंस चेक | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
बैंक का नाम | Uttarakhand Gramin Bank |
Uttarakhand Gramin Bank Balance Check Kaise Kare?
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का बैलेंस आप कई तरीकों से चेक कर सकते है आज हम उन्ही तरीको में से कुछ तरीकों के बारे में बतेयेगे जिसकी सहायता से आप मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के Uttarakhand Gramin Bank Balance Check कर सकते है.
- Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
- Net Banking ( नेट बैंकिंग )
- Missed Call ( मिस कॉल )
- UGB Mobile App से
- SMS ( एसएमएस )
- ATM ( एटीएम )
Uttarakhand Gramin Bank Important Number
UGB Balance Check Number | 9212005002 |
UGB Balance Check SMS Number | 9212005002 |
UGB Toll Free Number | 1800 532 7444 (ATM Toll Free No.) |
Uttarakhand Gramin Bank Customer Care Number | 0135-2710552 |
Mobile Banking से Uttarakhand Gramin Bank का Balance Check करे?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के UGB Mobile App एप्प डाउनलोड करना है.
Step2. आगे अब आपको ऐप को इनस्टॉल कर लेना है और ओपेन करना है.
Step3. अब आपको आपना Usere Name और Password डालना है.
Step4. औए लॉगइन करना है लॉगइन करते ही Balance Enquiry Section में आपको आपना बैलेंस देखने को मिल जायेगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का बैलेंस मोबाइल बैंकिंग से चेक कर सकते है.
Uttarakhand Gramin Bank Mini Statement Check by Net Banking
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट Uttarakhandgraminbank.com पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना है.
Step3. आगे अब सामने एक नया पेज खुल के आ जायेगा अब आपको होम पेज में राईट साइड कोने में बने Continue to Login के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step4. अब आपको आपना Username, Password तथा कैप्चा डालना है. और अंत में Login के बटन पर क्लिक करना है.
Step5. आगे अब आपको Balance Enquiry Section में जाना है वहां आपको आपना अकाउंट बैलेंस देखने को मिल जायेगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का बैलेंस नेट बैंकिंग से चेक कर सकते है.
Missed Call से Uttrakhand Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको दिए गए नंबर पर कॉल करना है.
NUMBER: 9212005002
Step2. कॉल करते ही कॉल कुछ देर रिंग होने के बाद आपने आप ही कट हो जायेगा.
Step3. अब आपके फ़ोन में थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से मिस कॉल से उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
नोट: आपको उसी मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना जो आपके खाते में Registered हो.
SMS से UGB का Balance कैसे Check करे?
Step1. सबसे पहले आपको आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9212005002 इस नंबर पर SMS करना है.
Step2. SMS आपको कुछ इस प्रकार से टाइप करना है.
Step3. “BAL <अकाउंट नंबर>” लिखकर 9212005002 नंबर पर SMS सेंड कर देना है.
Step4. सेंड करते ही थोड़ी ही देर में आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसनी से Uttarakhand Gramin Bank का बैलेंस SMS द्वरा चेक कर सकते है.
Uttarakhand Gramin Bank ATM Se Balance Check
यदि आपके पास उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप उसकी सहायता से भी आपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. उसके लिए आपको आपने नजदीकी एटीएम में जाना है और निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको एटीएम मसीन में कार्ड लगाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको आपना LANGUAGE सलेक्ट करना है. आप आपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या इंग्लिश कोई सलेक्ट कर सकते है.
स्टेप 3. अब आपको BALANCE ENQUIRER के आप्शन को सलेक्ट करना है.
स्टेप 4. आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड का पिन डालना है जो 4 अंको का होता है.
स्टेप 5. आगे अब आपको आपने अकाउंट का टाइप सलेक्ट करना है यदि आपका बचत खाता है तो आपको बचत खाता Saving Account के को सलेक्ट करना है.
सलेक्ट करते ही बंधन बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस बड़ी आसानी से देख सकते है.
Note: यदि आपको Uttarakhand Gramin Bank एटीएम से रिलेटेड कोई भी परेशानी होती है तो आप 1800 532 7444 / 8106573542 इस नंबर पर कॉल कर बात कर सकते है.
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे देखें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है उत्तराखंड बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर