यदि आपका भी खाता YES Bank में है और आप Yes Bank Balance Check करना चाहते है तो इस आर्टिकल Yes Bank का Balance कैसे Check करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेगे की यस बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है, YES Bank Customer Care Number क्या है, येस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? इत्यादि….
YES Bank Balance Check Kaise kare
आर्टिकल | येस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
बैंक का नाम | यस बैंक / येस बैंक |
YES Bank Balance चेक कैसे करे?
येस बैंक का बैलेंस आप 7 से भी ज्यादा तरीके से चेक कर सकते है. इस आर्टिकल में आप इन्ही तरीको के बारे में जानेगे जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से यस बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
- SMS ( एसएमएस )
- Missed Call ( मिस कॉल )
- ATM ( एटीएम )
- Passbook ( पासबुक )
- Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
- Net Banking ( नेट बैंकिंग )
- Paytm App ( पेटीऍम अप्प )
YES Bank Important नंबर और लिंक
यस बैंक बैलेंस चेक नंबर | 09223920000 |
यस बैंक बैलेंस चेक एसएमएस नंबर | 9840909000 |
YES Bank Customer Care Number | 1800 1200 |
YES Bank App Download | Click Here |
SMS से Yes Bank का Balance बैलेंस चेक कैसे करे?
यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा नही है तो आप आपने मोबाइल से SMS भेज कर SMS से आपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल फोन में SMS Application को ओपन करना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको आपने Registered मोबाइल नंबर से इस 9840909000 नंबर पर SMS टाइप करना है.
स्टेप 3. आपको SMS कुछ इस प्रकार से टाइप करना है.
स्टेप 4. YESBAL < Cust ID > लिखकर 9840909000 नंबर पर SMS भेज देना है.
स्टेप 5. SMS सेंड करते ही 10 से 15 सेकंड में मैसेज में आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी आ जायेगा.
Missed Call से YES Bank का बैलेंस चेक कैसे करे?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल फ़ोन में 09223920000 नंबर डायल करना है यह नंबर यस बैंक बैलेंस चेक नंबर है.
नोट: आपको उसी मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना जो आपके खाते में Registered हो.
स्टेप 2. आगे अब आपको उस नंबर पर फ़ोन करना है. फोन करते ही एक से दो रिंग होने के बाद कॉल कट जायेगा.
स्टेप 3. अब आपके फ़ोन में थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.
YES Bank ATM Se Balance Kaise Check Kare
यदि आपके पास येस बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप उसकी सहायता से भी आपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. उसके लिए आपको आपने नजदीकी एटीएम में जाना है और निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको एटीएम मसीन में कार्ड लगाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको आपना LANGUAGE सलेक्ट करना है. आप आपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या इंग्लिश कोई सलेक्ट कर सकते है.
स्टेप 3. अब आपको आपना एटीएम कार्ड का पिन डालना है जो 4 अंको का होता है.
स्टेप 4. आगे अब आपको BALANCE ENQUIRER के आप्शन को सलेक्ट करना है.
स्टेप 5. आगे अब आपको आपने अकाउंट का टाइप सलेक्ट करना है यदि आपका बचत खाता है तो आपको बचत खाता Saving Account के को सलेक्ट करना है.
सलेक्ट करते ही येस बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस बड़ी आसानी से देख सकते है.
YES Bank पासबुक से बैलेंस चेक कैसे करे?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी YES Bank के ब्रांच पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको यह देखना है की वहां पासबुक प्रिंट करने वाला मसीन है या नहीं
स्टेप 3. यदि मसीन है तो आपको आपना पासबुक प्रिंट कर लेना है. प्रिंट पासबुक में ही आप आपना लेटेस्ट बैलेंस देख सकते है.
स्टेप 4. यदि मसीन नहीं है तो बैंक में बैठे कैशियर से आपना बैंक बैलेंस पूछ सकते है वो आपको आपका लेटेस्ट बैलेंस बाता देगा.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से पासबुक से येस बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
YES Bank Mobile Banking Se Balance Check Kaise Kare
मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए साथ ही आपके मोबाइल में येस बैंक मोबाइल अप्प भी होना चाहिए.
यदि आपके मोबाइल में अप्प नहीं है तो सबसे पहले आप Paly Store से App को डाउनलोड कर लीजिये . और उसके बाद बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपना आईडी पासवर्ड डाल के अप्प में लॉगइन करना है.
स्टेप 2. अब आपको My Account / Balance Enquiry Section के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. क्लिक करते ही आपका बैलेंस दिखाने लगेगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Mobile Banking से Yes Bank का बैलेंस चेक कर सकते है.
YES Bank Mobile App Download कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में Paly Store को ओपेन करना है और सर्च बार में सर्च करना है. YES Bank Mobile App
स्टेप 2. आगे आपके सामने यसे बैंक के अप्प आ जायेगे.
स्टेप 3. आपको YES BANK वाले अप्प को Install के आप्शन पर क्लिक कर के इनस्टॉल कर लेना है. जैसा निचे फोटो में है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से YES Bank Mobile App Download कर सकते है.
Net Banking से YES Bank का Balance Check Kaise Kare
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर yesonline.yesbank.co.in पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको आपना Login ID और Password डाल के Login के बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. अब आपको Balance Enquiry Section में जाना है.
स्टेप 4. बैलेंस Enquiry Section आप आपना लेटेस्ट बैलेंस देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से येस बैंक का बैलेंस Net Banking से देख सकते है.
Paytm App से Yes Bank का Balance कैसे Check करे?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको पेटीऍम अप्प को ओपेन करना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको Balance History के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. अब आपको Yes Bank के सामने बने Check Balance के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. चेक बैलेंस पर क्लिक करने के बाद अब आपको आपना 4 या 6 अंकों का पीन डालना है.
स्टेप 5. पीन डालते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
नोट: Paytm App से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपका Paytm App पर Account होना जरुरी है.
YES Bank से सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. यस बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?
Ans: Yes Bank Balance Check Number 09223920000 है.
Q2. YES Bank Customer Care Number क्या है?
Ans: यस बैंक का Costumer Care नंबर 1800-1200 है.
Q3. Yes Bank की ऑफिसियल Website क्या है?
Ans: येस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट Yesbank.in है.
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल येस बैंक बैलेंस कैसे देखें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: यस बैंक बैलेंस चेक नंबर, यस बैंक बैलेंस चेक एसएमएस नंबर, YES Bank Customer Care Number, येस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है यस बैंक बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !