CUET UG 2024 क्या है? Registration, Syllabus, Exam Date

यदि आपना Graduation का कोर्स जो की अब 4 साल का हो गया है Top Central University जैसे University of Delhi, Banaras Hindu University, Aligarh Muslim University इत्यादि से करना चाहते है तो,

CUET UG 2024 आपके लिए राम बाण के सामान होगा. आपको इस एग्जाम एक बार जरुर देना चाहिए.

यदि आप CUET UG 2024 के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है और जानना चाहते है की CUET UG 2024 क्या है, CUET UG 2024 Registration, CUET UG 2024 का Syllabus क्या है.

CUET UG Kya Hai

तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए. इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारी हिंदी में दी गई है, जिसकी सहायता से आप आपने सभी Doubt को क्लियर कर पायेगे.

CUET UG 2024

आर्टिकलCUET UG 2024 क्या है?
लाभार्थी12th पास स्टूडेंट्स
एग्जाम नामCUET UG
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन18004253800

CUET UG Full Form

CUET – Common University Entrance Test UG

CUET UG 2024 क्या है?

CUET UG एक Entrance एग्जाम है जो NTA{ National Testing Agency } के द्वारा कंडेक्ट कराया जाता है. इस एग्जाम को पास करने पर आप India के Top Universities में एडमिशन ले सकते है.

इस एग्जाम के द्वारा आप पूरे भारत में 250+ Central University, State University, Deemed University, Private University में स्नातक कार्यक्रमों में एडमिशन ले सकते है.

CUET UG Qualification क्या चाहिए?

यदि आप CUET UG का एग्जाम देना चाहते है तो उसके लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होने चाहिए. यदि आप 12th पास है तो आप CUET UG का फॉर्म भर सकते है और एग्जाम बड़ी ही आसानी से दे सकते है.

CUET UG Age Limit क्या होगी?

CUET UG की सबसे खास बात यही है की इसमें कोई भी आगे लिमिट नहीं है आपकी आगे चाहे जो भी हो आप इस एग्जाम को दे सकते है. बस शर्ते आप 12th पास होने चाहिए.

CUET UG 2024 Registration Date क्या है?

यदि आप CUET UG 2024 Registration करना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी CUET UG 2024 का Registration शुरू नहीं हुआ है.

और न ही कोई ऑफिसियल नोटिस NTA के द्वारा जारी किया गया है की CUET UG 2024 का Registration कब शुरू होगा. लेकिन एक अनुमान के से जल्दी ही CUET UG 2024 का Registration शुरू हो जायेगा.

CUET UG Application Fee/ Registration Fee कितना है?

CUET UG में द्वारा चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर शुल्क लिया जाता है जो निन्म प्रकार है-

Fee Payable by candidates CUET (UG) in INR

Centres in IndiaCentres in IndiaCentres in IndiaCentres outside India
No. of subjectsGeneral (UR)OBC)- (NCL)
/ EWS
SC/ST/PwBD/
Third gender
Up to 03 subjects₹ 750/-₹ 700/-₹ 650/-₹ 3750/-
Up to 07 Subjects₹ 1500/-₹ 1400/₹ 1300/-₹ 7500/-
Up to 10 Subjects₹ 1750/-₹ 1650/-₹ 1550/₹ 11,000/-

Note – यह CUET (UG) – 2023 का एप्लीकेशन फी है इसमें थोडा बहुत का अंतर 2024 में NTA द्वारा किया जा सकता है.

CUET UG 2024 Syllabus क्या है?

वैसे तो CUET UG में आपको 12th का ही पूरा syllabus पढ़ना है लेकिन इसके अतरिक्त आपको एक Language और General Test का भी एग्जाम देना होता है.

CUET UG का एग्जाम 3 Section में होता है जो निन्मलिखित प्रकार से है –

Section 1 – में आपको एक Language का एग्जाम देना होता है, जिसमे आपको 13 भाषाएँ होती है इन 13 भाषाओँ में से आप किसी भी अक भाषा का एग्जाम दे सकते है.

ज्यादा स्टूडेंट हिंदी और English दोनों में से ही किसी एक का चुनाव करते है लेकिन आप आपने पसंद के अनुशार कोई भी भाषा का एग्जाम दे सकते है.

Section 2 – में आपको Domain का एग्जाम देना होता है जो आपके 12th का ही syllabus होता है. जैसे यदि आप Science stream के स्टूडेंट है तो आप PCM/PCB का एग्जाम दे सकते है.

इसके अलवा यदि आप कोई और भी डोमेन सब्जेक्ट का एग्जाम देना चाहते है तो आप दे सकते है. आपको कुल 27+ डोमेन सब्जेक्ट देखने को मिलेगे.

Section 3 – में आपको General Test का एग्जाम देना होता है जिसमे आपसे Gk/GS, Maths और Reasoning से सवाल पूछे जाते है

CUET UG 2024 Top Universities कौन कौन से है?

  1. ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY
  2. BANARAS HINDU UNIVERSITY
  3. CENTRAL UNIVERSITY OF KARNATAKA
  4. JAMIA MILLIA ISLAMIA
  5. UNIVERSITY OF DELHI
  6. UNIVERSITY OF ALLAHABAD
  7. UNIVERSITY OF HYDERABAD
  8. CENTRAL UNIVERSITY OF HARYANA
  9. Delhi Technological University
  10. UNIVERSITY OF Jharkhand

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल CUET UG 2024 क्या है? आपको पसंद आया होगा और CUET UG 2024 से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है CUET UG Application Apply करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

Leave a Comment