यदि आप भी आपना जमीन का खतियान रजिस्टर २ में देखना चाहते है और इसके साथ ही समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखेंना चाहते तो इस आर्टिकल Jharbhoomi Register 2 Kaise Check Kare 2022 को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की झारखण्ड आपना खाता पंजी २ कैसे देखे? झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 कैसे देखें? साथ ही साथ यदि झारखंड रजिस्टर २ में आपका जमीन नहीं दिखा रहा है तो आपको क्या करना होगा? इत्यादि सबकुछ.
झारखण्ड आपना खाता पंजी २ कैसे देखे?
आर्टिकल | झारखण्ड रजिस्टर 2 चेक कैसे करे? |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | Jharbhoomi.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | +91 06512401716 |
झारखंड रजिस्टर 2 या खतियान कैसे चेक करें? Quick Process
- Step 1 पहले Jharbhoomi.nic.in पर जाइये. Jharbhoomi
- Step 2 अब रजिस्टर।। देखें पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 आगे Map में आपना जिला और फिर ब्लॉक स्लेक्ट कीजिये.
- Step 4 आपना हल्का नाम और मैजा नाम स्लेट कीजिये.
- Step 5 अब खाता नंबर डाल Search बटन पर क्लिक कीजिये.
- Step 6 अंत में आपने नाम के सामने देखे बटन पर क्लिक कीजिये.
क्लिक करते ही झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर २ आपके सामने होगा.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस की मदद से झारखंड आपना खाता देखने में परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप पढिये आपका काम हो जायेगा.
झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 कैसे देखे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के झारखंड भूमि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 आगे अब आपको मेनू में बने रजिस्टर।। देखें के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3 क्लिक करते ही अब एक मैप आपके सामने आएगा उस मैप मे झारखंड के 24 जिला का नाम लिखा होगा जिसमे से आपको आपने जिले के नाम पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 आगे अब आपको आपना ब्लॉक स्लेक्ट करने के लिए मैप आएगा जिसमे आपको आपना ब्लॉक स्लेक्ट कर लेना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5 ब्लॉक स्लेक्ट करने के बाद अब आपके सामने एक फॉर्म खुल के आएगा जिसमे आपको आपना हल्का नाम, मैजा नाम, खाता नंबर से खोजे पर टिक कर खाता नंबर डाल Search के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

नोट ; आप खाता नंबर के अलावा भाग बर्तमान, रैयत नाम, प्लाट नंबर से भी आपना खतियान देख सकते है. यदि आपके पास इनमे से कोई नहीं अर्थात आपको इनमे से कोई याद नहीं तो समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें पर टिक कर Search बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 6 क्लिक करते ही उस खाता नंबर का जमीन जिस भी व्यक्ति के नाम पर होगा उसका नाम आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 7 अब आपको देखे के आप्शन पर क्लिक करना है जैसा ऊपर फोटो में है.
क्लिक करते ही आपका खतियान आ जायेगा जिसमे आप आपना नाम, खाता नंबर इत्यादि देख सकते है.

झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर २ से सबंधित अन्य आर्टिकल
राजस्व भूमि सुधार विभाग झारखण्ड से संबंधित सवाल – जवाब
Q1. झारखंड रजिस्टर 2 में जमीन नहीं है तो क्या करे?
Ans: यदि आपका जमीन रजिस्टर 2 में नहीं दिखा रहा है तो आपको आपने जमीन का दाखिल ख़ारिज करना होगा. दाखिल ख़ारिज होने के बाद आपका जमीन रजिस्टर 2 में दिखने लगेगा.
Q2. झारखंड जमीन का खतियान कैसे निकलता है
Ans: झारखंड जमीन का खतियान निकालने के लिए आपको झारखंड भूमि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in पर जाना होगा.
Q3. रैयत के नाम से Jharkhand जमीन का खतियान कैसे निकाले?
Ans: झारखंड जमीन का खतियान रैयत के नाम से खोजेने के लिए आपको खाता नंबर की जगह रैयत का नाम डालना होगा.
Q4. झारखंड जमीन की किस्म कैसे देखे?
Ans: जमीन का किस्म देखने के लिए आपको Jharbhoomi.nic.in और रजिस्टर 2 देखना है. रजिस्टर 2 में आपके जमीन की पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी. जिसमे आप आपनी जमीन का किस्म भी देख सकते है.
Q5. रजिस्टर 2 में क्या क्या होता है?
Ans: रजिस्टर 2 में खेतेहर का नाम, प्लोट नंबर, खाता नंबर, रकवा, तथा जमीन किस किस्म की है ये पूरी जानकारी होता है.
Q6. झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 कैसे देखें?
Ans: झारखण्ड समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखेंने और भूमि सुधार रजिस्टर 2 देखने के लिए आपको Jharbhoomi.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharbhoomi Register 2 Kaise Check Kare आपको पसंद आया होगा और झारखण्ड रजिस्टर 2 कैसे देखे? से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर २, समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें, झारखण्ड भूमि सुधार रजिस्टर २, झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2, Jharkhand Bhumi Sudhar Register 2, Jharkhand Register 2, झारखंड जमीन की किस्म कैसे देखे, रैयत के नाम से Jharkhand जमीन का खतियान कैसे निकाले, रजिस्टर 2 में क्या क्या होता है? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है राजस्व भूमि सुधार विभाग झारखण्ड से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !