{mini statement} Tripura Gramin Bank Balance Enquiry Number | त्रिपुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करे?

Tripura Gramin Bank Balance Check SMS, Tripura Gramin Bank Balance Check Apps, Tripura Gramin Bank Balance Check Number, Tripura Gramin Bank Mini Statement, Tripura Gramin Bank Mobile Banking, Tripura Gramin Bank Mobile Number Link Online

यदि आपका भी खाता त्रिपुरा ग्रामीण बैलेंस में है और आप Tripura Gramin Bank Balance Enquiry Number करना चाहते है और साथ ही Tripura Gramin Bank Balance Check Apps क्या है ये जानना चाहते है तो,

Tripura Gramin Bank Balance Enquiry Number त्रिपुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करे?

यह आर्टिकल त्रिपुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? को अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है की कैसे आप बड़ी ही आसानी से त्रिपुरा ग्रामीण बैलेंस का बैलेंस कैसे चेक कर सकते है.

Tripura Gramin Bank Balance Check

आर्टिकलTripura Gramin Bank का Balance कैसे Check करे?
बैंक बैलेंस चेकऑनलाइन /ऑफलाइन
बैंक का नामTripura Gramin Bank

Tripura Gramin Bank Balance Check Kaise Kare?

त्रिपुरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस आप कई तरीकों से चेक कर सकते है आज हम उन्ही तरीको में से कुछ तरीकों के बारे में बतेयेगे जिसकी सहायता से आप मात्र कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के Tripura Gramin Bank Balance Check कर सकते है.

  1. SMS ( एसएमएस )
  2. Missed Call ( मिस कॉल )
  3. ATM ( एटीएम )
  4. Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
  5. Net Banking ( नेट बैंकिंग )
  6. Missed Call ( मिस कॉल )

Tripura Gramin Bank Important Number

Tripura Gramin Bank Balance Check Number03812300325
Tripura Gramin Bank Balance Check SMS Number………………………
Tripura Gramin Bank Toll Free Number18001807777
Tripura Gramin Bank Customer Care NumberClick Here

SMS से Tripura Gramin Bank का Balance कैसे Check करे?

Tripura Gramin Bank आपने खाताधारक को SMS से बैलेंस चेक करने की कोई सुविधा नहीं देती है, इसलिए आप निचे बताये गए किसी अन्य तरीके से बैलेंस चेक कर सकते है.

Missed Call से Tripura Gramin Bank का बैलेंस चेक कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको दिए गए नंबर पर कॉल करना है.

NUMBER: 03812300325

Step2. कॉल करते ही कॉल कुछ देर रिंग होने के बाद आपने आप ही कट हो जायेगा.

Step3. अब आपके फ़ोन में थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से मिस कॉल से त्रिपुरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.

नोट: आपको उसी मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना जो आपके खाते में Registered हो.

Tripura Gramin Bank ATM Se Balance Check

यदि आपके पास त्रिपुरा ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप उसकी सहायता से भी आपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. उसके लिए आपको आपने नजदीकी एटीएम में जाना है और निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.

Step1. सबसे पहले आपको एटीएम मसीन में कार्ड लगाना है.

Step2. आगे अब आपको आपना LANGUAGE सलेक्ट करना है.

Step3. अब आपको BALANCE ENQUIRER के आप्शन को सलेक्ट करना है.

Step4. आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड का पिन डालना है जो 4 अंको का होता है.

Step5. आगे अब आपको आपने अकाउंट का टाइप सलेक्ट करना है यदि आपका बचत खाता है तो आपको बचत खाता Saving Account के को सलेक्ट करना है.

सलेक्ट करते ही बंधन बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस बड़ी आसानी से देख सकते है.

Tripura Gramin Bank Mini Statement Check by Net Banking

त्रिपुरा ग्रामीण बैंक नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करने की कोई सुविधा नहीं देता है, यदि आप नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करना चाहते है तो नहीं कर सकते है.

Mobile Banking Se Tripura Gramin Bank का Balance Check करे?

Step1. सबसे पहले आपको Tripura Mbanking App को डाउनलोड करना है.

Step2. आगे अब आपको ऐप को इनस्टॉल कर लेना है और ओपेन करना है.

Step3. अब आपको आपना Users Name और Password डालना है.

Step4. औए लॉगइन करना है लॉगइन करते ही Balance Enquiry Section में आपको आपना बैलेंस देखने को मिल जायेगा.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से त्रिपुरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस मोबाइल बैंकिंग से चेक कर सकते है.

बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFICICI Bank Balance Enquiry
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFBandhan Bank Balance Check
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF Utkarsh Bank Balance Check
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFCanara Bank Account Balance Check

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल त्रिपुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे देखें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है त्रिपुरा बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

Leave a Comment