Aadhar PAN Link : भारत के सभी नागरिको को पैन कार्ड आधार से लिंक करने का आखरी तिथि 30 June 2024 है इससे पहले सभी पैन कार्ड धारको को Aadhaar PAN Link Onlineकरना होगा,नहीं करने वालो के ऊपर 10 हजार रुपये का जुरमाना लगेगा.
ऐसे में यदि आप सोच रहे है पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करे तो इस आर्टिकल Aadhaar PAN Link Online को पूरा पढिये.
इस आर्टिकल में आप जानेगे की पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे? और आप आपने मोबाइल से पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है.
Aadhaar PAN Link Online 2024
आर्टिकल | पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे? |
पैन कार्ड से आधार लिंक करने का आखरी डेट | 30 June 2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.incometax.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 180 1961 |
पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे?
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Income Tax Department के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.
स्टेप-2 आगे अब आपको Our Servers में Link Aadhaar(Aadhaar With PAN to ) के आप्शन पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-3 क्लिक करते ही 2-4 sec बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपना PAN Number, Aadhaar Number, Mobile Number और आपना नाम जो आधार कार्ड में है डाल कर I agree to validate my Aadhaar details पर टिक कर Link Aadhar के बटन पर क्लीक करना है.जैसे निचे फोटो में है.
नोट: अगर आपके आधार कार्ड में आपका Date birth शिर्फ Year में है Month नहीं है तो आपको I have only year of birth in Aadhaar card पर भी टिक करना है.
स्टेप-4 क्लिक करते ही आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे भर कर आपको Validate के बटन पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-5 वलिदते पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होने का पूरा प्रोस्सेस हो जायेगा.अगर आपका आधार कार्ड पहले से ही लिंक होगा तो कुछ इस प्रकार का पेज आपके सामने आएगा.जैसे निचे फोटो में है.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है.
Also Read: ऐसे चेक करे आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं
पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने से संबंधित सवाल जवाब (FAQ)
Q1.पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइट
Ans:पैन कार्ड आधार से लिंक करने एवम स्टेटस देखने की ऑफिसियल वेबसाइट www.incometax.gov.in है.
Q2.आधार लिंक पैन कार्ड लास्ट डेट क्या है?
Ans:पैन कार्ड आधार से लिंक करने का लास्ट डेट 30 जून है.
Q3.क्या आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराना जरूरी है?
Ans: जी हाँ,अगर आप 30 जून से पहले आपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं करते तो आपका पैन कार्ड अमान्य कर दिया जायेगा और 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा.
Q4.आयकर विभाग ने कोविड 19 के कारण आधार कार्ड को लिंक कराने की अवधि का कब तक के लिए बढ़ा दी है?
Ans: आयकर बिभाग ने कोरोना के कारण आधार कार्ड को लिंक करने अवधी 31 मार्च से बढ़ा कर जून 30 कर दी है.
Q5.पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?
Ans: पैन कार्ड को ऑनलाइन आधार से लिंक करने के लिए आपको ऊपर बताये गए 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा और 5 मिनट में आप आपना आधार पैन कार्ड से लिंक कर सकते है.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की आपको हमारा यह आर्टिकल Pan Card Aadhar Link Online आपको पसंद आया होगा और पैन कार्ड आधार लिंक करने से संबंधित सभी सवालो का जवाब आपको मिल गया होगा.
जैसे: Pan Aadhar Link ,,पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक ,आधार लिंक पैन कार्ड लास्ट डेट क्या है,पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे,आधार कार्ड पॅन कार्ड लिंक करणे,पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना,पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का वेबसाइटaadhar Pan Link Last Date ,Quick PAN Card Link, Aadhaar, Aadhar Pen Link Hindi, Pan Card Aadhar Link Kasie Kara इत्यादि
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो Pan Aadhar Link Online से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछिए. मैं आपके सवालो का जवाब जल्दी ही दूंगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook पर शेअर करे.