Abua Awas Yojana Jharkhand Online Registration 2024 | झारखण्ड अबुआ आवास योजना

झारखण्ड अबुआ आवास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें – झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने Jharkhand Abua Awas Yojana 2023- 24 की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के जरूरतमंद लोगो को 3 मकान वाला पाक्का घर दिया जायेगा.

यदि आप भी झारखण्ड अबुआ आवास योजना का लाभ लेना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो,

Abua Awas Yojana Jharkhand Online Registration झारखण्ड अबुआ आवास योजना

यह आर्टिकल Abua Awas Yojana Jharkhand Online Registration 2024 | झारखण्ड अबुआ आवास योजना अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी दी गई है.

Jharkhand Abua Awas Yojana 2024

आर्टिकलAbua Awas Yojana Jharkhand Online Registration
लाभार्थीराज्य के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

अबुआ आवास योजना के लिए योग्यता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास ख़ुद की जमीन होनी चाहिए.
  • आवेदक को पह्लले से किसी योजना का लाभ नहीं मिला होना चाहिए.
  • आवेदक की आर्थिक स्थिथि ठीक नहीं होना चाहिए.

झारखण्ड अबुआ आवास योजना के लाभ

  • इस योजना से राज्य के जरुरत मंद परिवार को 3 कमरों वाला मकान मिलेगा.
  • इस योजना से गरीब परिवारों को सहायता मिलेगी.
  • इस योजना से राज्य उन्नति के और बढेगा.
  • इस योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन किए है.
  • अबुआ आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंचायत के मुखिया, ब्लॉक में संपर्क कर सकते है.

झारखण्ड अबुआ आवास योजना जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासबुक
  • राशन कार्ड

Abua Awas Yojana Jharkhand Online Apply 2024

यदि आप भी झारखण्ड अबुआ आवास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की झारखण्ड सरकार ने आवेदन करने की आखरी डेट 24 दिसम्बर रखा है.

अतः यदि आप भी अभी तक झारखंड आबुआ आवस योजना के लिए अप्लाई नहीं किये है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये.

Step1. सबसे पहले आपको झारखण्ड अबुआ आवास योजना फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करना है.

Step 2. फिर आपको फॉर्म का प्रिंट आउट किसी भी दुकान से निकलवा लेना है.

Step3. आगे अब आपको फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है. जैसे नाम, पता, आय इत्यादि…

Step4. फिर आपको फॉर्म को आपने ब्लॉक या पंचायत में ले जाके जमा कर देना है.

Step5. तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Jharkhand Abua Awas Yojana के लिए Apply कर सकते है.

Abua Awas Yojana Form PDF Download

यदि आप झारखण्ड अबुआ आवास योजना ग्रामीण के लिए फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के फॉर्म पीडीऍफ़ रूप के डाउनलोड कर सकते है.

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल झारखण्ड अबुआ आवास योजना आपको पसंद आया होगा और Abua Awas Yojana Jharkhand से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे- अबुआ आवास योजना में कितना पैसा मिलता है, Abu Awas Yojana Jharkhand Online Apply, Abu Awas Yojana Jharkhand Form PDF Download, झारखण्ड अबुआ आवास योजना 2024 आवेदन कैसे करे?

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Jharkhand Abua Awas Yojana 2024 से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

33 thoughts on “Abua Awas Yojana Jharkhand Online Registration 2024 | झारखण्ड अबुआ आवास योजना”

  1. Sir me JHARKHAND bokaro dist se hu sir mere ko pm awas yojna nahi mila h sir kise le sakte hai makan sir 860328**** coll karke jankari de sakte hai sir

    Reply
  2. C m Hemant Soren ka bahut hi sandar kadam hai khas kar ke garamin apne pesa se apna ghar nahi bana pate hai is mahgayi me ghar chalana mushkil hai to ghar kese bana payega Jharkhand ke mukhma tari Hemant Soren ko bahut bahut badhai ho

    Reply
  3. मुझे तक किसी भी तरह का आवास नहीं मिला है जो कि मेरा नाम-विक्की दास, जिला-देवघर, प्रखंड-सरावां, ग्राम-डाहुवा, पोस्ट-लखोरिया , पिन कोड*814150. झारखण्ड,
    मोबाइल-7635031***. मुझे रहने की दिक्कत होती है, मुझे आबुआ आवास चाहिए।

    Reply
  4. sarkar aapke dawar me humne aplication nahi de paya tha jiske karan mujhe nahi mila hai or abhi dobara apply karne ka rasta kya hai. koi batagenge plese.me bahut garib hu koi help kijiye mera app sabhi ka bahut meharbani hogi.

    Reply

Leave a Comment