यदि आपने भी इस बार मैट्रिक की परीक्षा पास की है और E Kalyan Jharkhand Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है
तो यह आर्टिकल Jharkhand E Kalyan Scholarship 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे पूरा पढ़िये.
इस आर्टिकल में आप जानेगे की झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप क्या है, इसका लाभ कौन ले सकता है, स्कॉलरशिप अंतर्गत कितनी राशी मिलती है और झारखंड मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, आवेदन करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिय? इत्यादि A to Z
Jharkhand E Kalyan Scholarship Online
आर्टिकल | झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप |
लाभार्थी | 10th पास स्टूडेंटस |
ऑफिसियल वेबसाइट | Ekalyan.cgg.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 040-23120591 |
ऑनलाइन अप्लाई डेट | 27 October 2023 |
ई मेल आईडी | [email protected] |
important link
✍ रजिस्ट्रेशन करे |
🔒 लॉगइन करें |
🔔 नोटीफिकेशन |
अंतिम तिथि – 10 November 2023 |
E Kalyan Jharkhand Scholarship Apply – Quick Prosses
- Step 1 झारखंड ई-कल्याण की वेबसाइट पर जाइये – Ekalyan.cgg.gov.in
- Step 2 Student रजिस्ट्रेशन (Post Metric) फॉर्म भर कर अकाउंट Create कीजिये.
- Step 3 लॉगइन डिटेल्स डालकर Sign in कीजिये.
- Step 4 फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिए.
- Step 5 अंत में Submit के बटन पर क्लिक कीजिये.
ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस कम्प्लीट हो जायेगा और आपको एक रिसीविंग भी मिल जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Prosses को पढ़ कर ई कल्याण स्कॉलरशिप झारखंड आवेदन करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step By Step प्रोसेस को पढ़िये आपका काम हो जायेगा.
क्या है झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना?
झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है.
इस योजना के अंतर्गत 10वीं पास उन सभी छात्रों को स्कॉलरशिप की राशी दी जाती है जो इंटरमीडिए, डिप्लोमा, ग्राजुएशन और पीएचडी की पढ़ाई कर रहे है और आर्थिक रूप से कमजोर है.
ध्यान देने वाली बात यह भी है की इस योजना का लाभ सिर्फ SC, ST और BC जाती (कटेगरी) के छात्रों को ही मिलेगा.
झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप आवेदन के लिए दस्तावेज़
- मैट्रिक का मार्कशीट
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- फोटो और मोबाइल नंबर
- स्कूल या कॉलेज का बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- कॉलेज ईमेल आदिआईडी
- कॉलेज मोबाइल नं
- पिछले साल का मार्कशीट
नोट: आय प्रमाण पत्र 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए अर्थात आय प्रमाण पत्र निर्गत होने की तिथि 01 अप्रैल 2023 के बाद की होनी चाहिए.
E Kalyan Jharkhand Scholarship के लिए आवेदन कौन कर सकता है?
ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन SC (अनुसूचित जाति), ST (अनुसूचित जनजाति) और BC (पिछड़ा वर्ग) के छात्र कर सकते है.
आवेदन के लिए SC (अनुसूचित जाति) और ST (अनुसूचित जनजाति) के परिवार की आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए. BC (पिछड़ा वर्ग) के परिवार की आय 1.5 लाख से कम होनी चाहिए.
इस योजना के अंतर्गत वैसे छात्र भी आवेदन कर सकते है जो झारखंड राज्य के मूल निवासी है लेकिन फ़िलहाल किसी अन्य राज्य या देश में पढ़ाई कर रहे है.
झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप आवेदन कैसे करे? – Step By Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर झारखण्ड ई कल्याण छात्रवृति पोर्टल पर जाना है.
स्टेप 2 अब यदि आप पहली बार अप्लाई कर रहे है तो आपको Student Registrations (Post-Matric) पर क्लिक करना है. और Student Registration डिटेल्स डालना है.
स्टेप 3 और यदि आप दूसरी बार अप्लाई कर रहे है तो Student Login के आप्शन पर क्लिक कर के लॉगइन कर लीजिये.
स्टेप 4 आगे अब आपको Sine In पर क्लिक करना है और Student/Login Name, Email, Mobile त्तीनो में से किसी एक को चुन लेना है और Password तथा Captcha भर के पुनः Sine In के बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 आगे अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जिसमे यदि आपने जिस भी वर्ष नामांकन लिया था उस वाले बॉक्स में बने Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 6 अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करते ही आपके सामने Post-Matric Scholarship Form का पेज खुल के आ जायेगा. जैसे निचे फोटो में है.
आपको फॉर्म में मागी गई जानकारी सही सही भरना है और मागे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने है.
स्टेप 7 डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब आपको Captcha भरना है. और अंत में Subimt बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई हो जायेगा. तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से e Kalyan Scholarship Scheme के लिए आवेदन कर सकते है.
E Kalyan Jharkhand Scholarship से संबंधित सवाल-जवाब
Q1. झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?
Ans: SC ST और BC कैटेगरी के वैसे छात्र एवं छात्राएँ जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली है और इंटरमीडिए, डिप्लोमा, ग्राजुएशन या पीएचडी की पढ़ाई कर रहे है वो झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है.
Q2. ई कल्याण स्कॉलरशिप योजन के तहत कितनी राशी मिलती है?
Ans: झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के तहत अलग-अलग विद्यार्थियों को उनके कॉलेज में लगने वाले अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर के हिसाब से स्कॉलरशिप की राशी मिलती है.
Q3. झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?
Ans: ई कल्याण स्कालरशिप झारखंड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की ऑफिसियल वेबसाइट ekalyan.cgg.gov.in है.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल E Kalyan Jharkhand Scholarship Apply Online आपको पसंद आया होगा और झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: E Kalyan Jharkhand Scholarship, E Kalyan Jharkhand Scholarship Last Date, Jharkhand E Kalyan Scholarship Apply, Jharkhand E Kalyan Scholarship Amount, Jharkhand.gov.in E-Kalyan Scholarship Online Form, Jharkhand e Kalyan Scholarship in Hindi,झारखण्ड ई कल्याण छात्रवृति पोर्टल लिंक, झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन, झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप क्या है, झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप अप्लाई कैसे करे?इत्यादि
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखण्ड ई कल्याण छात्रवृति योजन से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Approved by DA officer now payment sir please 79502281**** addhar no
Parimal Mahto jee ab jaldi hi aapke account me paisa aa jayega aap bas thoda wait kijiye
2022-23 इ कल्याण छात्र बृति का लास्ट अप्लाई डेट कब तक है
सत्यजीत जी अभी 2022-23 के लिए अभी आवेदन शुरू नहीं हुआ है. आवेदन शुरू होते ही आर्टिकल में बताये गए तरीके से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
iskolarsip ka akhre dete
Sir mera registration karte samay mobile number galat bhra Gaya hai or OTP dushra ke pass jara hai. Please 🙏🙏🙏 sir koi solution hai
App phir se aapne mobile number se login kar ke dubara se form bhariye.
Out of state ke liye kaise kare
Mera college ka name nahi aa raha hai