Jharkhand Bijli Bill Status Check Online :- यदि आपने भी झारखण्ड बिलजी कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.
तो अब आप यह जरुर जानना चाहते होंगे की आपका आवेदन कंहा तक पंहुचा है और आपको कब तक नया Bijli Connection मिल जायेगा.
नया Bijli Connection कब तक मिलेगा यह पता करने के लिए आपको झारखण्ड न्यू बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक करना होगा.
यदि आप भी Jharkhand Bijli Connection Status Check Online 2024 चेक करना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी दी गई है.
JBVNL Electricity Bill Connection Status Check
आर्टिकल | झारखण्ड न्यू बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक |
ओफिसिअल वेबसाइट | https://jbvnl.co.in |
लाभार्थी | आवेदककर्ता |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 345 6570 |
Jharkhand Bijli Connection Status Check करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- मोबाइल
- इन्टरनेट की सुविधा
- बिल नंबर
- Consumer Number
झारखण्ड न्यू बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited अधिकारी वेबसाइट पर आना है.
Step2. आगे अब आपको आपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल के लॉगइन कर लेना है.
Step3. फिर आपको New Connection पर क्लिक कर के Track Application के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step4. क्लिक करते ही यदि आप अप्लाई किए होगे तो आपको Application No, Demand No, Status, View Demand चार चीज देखने को मिलेगा.
Step5. अब आप View Demand पर क्लिक कर के आपना Bijli Connection Status Check कर सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो कर के झारखण्ड न्यू बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक कर सकते है.
झारखण्ड बिजली कनेक्शन स्टेटस चेक कैसे करे?
यदि आपने भी नया कनेक्शन के लिए अप्लाई किया है और अब आप कनेक्शन स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको https://jbvnl.co.in वेबसाइट पर जाना है. और Track एप्लीकेशन के आप्शन पर क्लिक करना है.
झारखण्ड बिजली स्टेटस चके करने की आधिकारी साईट क्या है?
झारखण्ड न्यू बिजली स्टेटस चेक करने का ऑफिसियल साईट Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited है.
झारखण्ड राज्य से सम्बंधित अन्य आर्टिकल
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल “Jharkhand Bijli Connection Status Check Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे झारखंड बिजली बिल से संबंधित सब क्लियर हो गए होगे.
जैसे: Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited, Jharkhand Bijli Connection Status Check, झारखण्ड न्यू बिजली कनेक्शन, JBVNL Electricity Bill Connection Status Check इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है झारखंड बिजली बिल से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे पूछ सकते है. मैं आपके सवालो का जवाब जल्दी ही दूंगी.
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ यह आर्टिकल Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान पाए.