झारखंड ई श्रम कार्ड कैसे बनाएँ? | Jharkhand E Shram Card Apply 2024

यदि आप भी झारखंड ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते है और जानना चाहते है की Jharkhand E Shram Card Online कैसे बनवाये? तो,

इस आर्टिकल झारखंड ई श्रम कार्ड अप्लाई ऑनलाइन 2024 को अंत तक जरुर पढ़िये.

झारखंड ई श्रम कार्ड कैसे बनाएँ Jharkhand E Shram Card Apply

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की झारखंड ई श्रम कार्ड के लाभ क्या है इसे कौन बनवा सकता है, और झारखंड ई श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवा सकते है? इत्यादि…

E Shram Card Online Apply Jharkhand

आर्टिकलझारखण्ड ई श्रमिक कार्ड
लाभार्थीराज्य के निवासी
मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://eshram.gov.in
हेल्पलाइन नंबर14434/011-23389928

E-Shram Card Registration Online 2024 Jharkhand -Quick Process

  • Step 1. E Shram की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
  • Step 2. Mobile Number डाल OTP वेरीफाई कीजिये.
  • Step 3. पुनः आधार नंबर डाल OTP वेरीफाई कीजिये.
  • Step 4. अब फॉर्म में आपना पूरा डिटेल्स सही सही भरिये.
  • Step 5. अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

फॉर्म सबमिट करते ही आपका झारखण्ड ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस के मदद से आपको झारखण्ड ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए. आपका काम हो जायेगा.

झारखंड ई श्रम कार्ड के लाभ ( Jharkhand E Shram Card Benefits )

  1. झारखंड ई श्रम कार्ड बनवाने से सरकार द्वारा मजदुर के लिए जारी की गई सभी योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा.
  2. झारखंड ई श्रम कार्ड बनवाने से 2 लाख तक का बिमा का लाभ आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहद मिलेगा.
  3. झारखंड ई श्रम कार्ड बनवाने से आपकी सारी जानकारी सरकार के पोर्टल पर रहेगी जिससे भविष्य में आपको काम आसानी से मिल जायेगा.

झारखंड ई श्रमिक कार्ड के लिए योग्यता

  1. आवेदक राज्य के स्थाई निवासी होना चाहिए.
  2. आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  3. आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बिच होना चाहिए.
  4. आवेदक असंगठित क्षेत्र का मजदुर या श्रमिक होना चाहिए.
  5. आवेदक EPFO या ESIC के सदस्य नहीं होने चाहिए.

ई श्रम कार्ड झारखण्ड में निन्मलिखित असंगठित श्रमिक बनवा सकते है?

  1. कृषि मजदूर
  2. सड़क विक्रेताओं
  3. आशा कार्यकर्ता
  4. दूध डालने वाले किसान
  5. नमक कार्यकर्ता
  6. ऑटो चालक
  7. चर्मकार
  8. धात्रियों
  9. बटाईदार ईंट भट्ठा मजदूर
  10. लेबलिंग और पैकिंग
  11. सब्जी और फल विक्रेता
  12. प्रवासी कामगार
  13. घर की नौकरानी
  14. बढ़ई रेशम उत्पादन श्रमिक
  15. छोटे और सीमांत किसान
  16. रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
  17. नाइयों
  18. समाचार पत्र विक्रेता
  19. रिक्शा चलाने वाले
  20. मछुआरे सॉ मिल के कर्मचारी
  21. पशुपालन कार्यकर्ता
  22. टेनरी कार्यकर्ता
  23. भवन और निर्माण श्रमिक

झारखंड ई श्रम कार्ड जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. मोबाइल नंबर ( आधार से लिंक )
  2. आधार कार्ड
  3. पासबुक
  4. जाति प्रमाण पत्र ( यदि है तो )
  5. आय प्रमाण पत्र ( यदि है तो )
  6. मार्कशीट
  7. पेशा प्रमाण पत्र ( यदि है तो )

Jharkhand E Shram Card Kaise Banaye Online – Step By Step

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Eshram.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको होम पेज में बने REGISTER on e-Shram के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

E Shram Card Self Registration Online

स्टेप 3. रजिस्टर ई श्रम के आप्शन पर क्लिक करते ही आप E Shram Card Self Registration के पेज पर चले जायेगे.

यंहा आपको आपना आधार नंबर से जो मोबाइल नंबर जुड़ा हो उसे डालना है और Captcha भर कर Send OTP के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

E Shram Card Registration Jharkhand

स्टेप 4. पुनः आपको आपना मोबाइल नंबर डालना है और OTP डाल कर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

E-Shram-Card Jharkhand

स्टेप 5. आगे अब आपको आपना आधार नंबर डाल के OTP को ठीक उसी प्रकार वेरीफाई करना है जैसे आपने मोबाइल नंबर का OTP वेरीफाई किया.

स्टेप 6. अब आपको आपको Continue To Enter Other Details के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 7. आगे अब आपको आपना Personal Information भरना है और Defrently Abled में No पर टिक करना है. तथा आपना नॉमनी का डिटेल भर Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 8. अब आपको आपना एड्रेस भरना है तथा आपको आपना राज्य Jharkhand सलेक्ट करना है और आप कितने दिन से राज्य में रह रहे है उसे भरना है और अंत में पुनः Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 9. आगे अब आपको आपना Educational Detail और Occupation Skill भरना है तथा Save and Continue के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 10. अब आपको आपना बैंक डिटेल्स भरना है और Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 11. आगे अब आपको देख लेना है की आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही सही है या नहीं यदि सब सही हो तो आप Submit के बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 12. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका ई श्रम कार्ड बन जायेगा. अब अंत में आपको Complete Registration के आप्शन पर क्लिक करना है और ई श्रम के होम पेज चले जाना है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड में ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

नोट: यदि आप आपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निचे टेबल में दिए गए झारखण्ड ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें? आर्टिकल को पढ़िए.

इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है. ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें जिसकी सहायता से आप मात्र 5 मिनट में आपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

E Shram Card Jharkhand से सम्बंधित सवाल

Q1. ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं Jharkhand?

Ans: झारखंड ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको Eshram.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहाँ से आप ई श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Q2. झारखण्ड में ई श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं?

Ans: ई श्रम कार्ड मोबाइल से बनाने के लिए Eshram.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए. होम पेज में राईट साइड में बने REGISTER on e-Shram के आप्शन पर क्लिक कीजिये. अब…………..

Q3. झारखण्ड ई श्रम कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है?

Ans: ई श्रम कार्ड झारखण्ड में बिलकुल मुफ्त में बनता है. बनवाने के आपको ई श्रम पोर्टल पर जाके ऑनलाइन REGISTRATION करना होगा.

झारखण्ड सरकार की अन्य योजनायें

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड राशन कार्ड आवेदन करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए…..

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand E Shram Card Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड ई श्रम कार्ड आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: E Shram Card Online Apply Jharkhand, Jharkhand E Shram Card Benefit, Jharkhand e Shram Card Online Apply, E-Shram Card Online Registration 2024 Jharkhand, Jharkhand E Shram Card Kaise Banaye Online, E Shram Card Registration Jharkhand, झारखंड-ई-श्रम-कार्ड-कैसे-बनाएँ? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड ई श्रम कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

1 thought on “झारखंड ई श्रम कार्ड कैसे बनाएँ? | Jharkhand E Shram Card Apply 2024”

Leave a Comment