झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना | Jharkhand Construction Workers Safety Kit Yojana

झारखण्ड राज्य सरकार राज्य के श्रमिकों के लिए कई प्रकार की योजनायें चलाती रहती है इसी योजना के क्रम में झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना की शुरुआत की है.

इस योजना के अंतर्गत राज्य के श्रमिकों को एक ब्राण्डडे हेलमेट तथा एक जोड़ी सेफ्टी जूते क्रय करने हेतु 1,000 रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में Direct Cash Transfer किया जायेगा.

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना | Jharkhand Construction Workers Safety Kit Yojana को अंत तक जरुर पढ़िए.

झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना Jharkhand Construction Workers Safety Kit Yojana

इस आर्टिकल में आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी तथा स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका बताया गया है.

जिससे आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगें.

Jharkhand Construction Workers Safety Kit Yojana

आर्टिकलझारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना आवेदन कैसे करे?
लाभार्थीसभी नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबर0651-2490514
हेल्पडेस्क[email protected]

झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना योग्यता

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
  • आवेदक झारखण्ड राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रशन वर्कर वेलफयर बोर्ड (JBOCWW बोर्ड) में पंजीकृत होना चाहिए.
  • आवेदक 90 दिन तक कार्य किया होना चाहिए.

झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना जरुरी डॉक्यूमेंट

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का इ श्रमिक कार्ड

श्रमिक सेफ्टी किट योजना का लाभ

झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी योजना के अंतर्गत राज्य के श्रमिकों को एक ब्राण्डडे हेलमेट तथा एक जोड़ी सेफ्टी जूते क्रय करने हेतु 1,000 रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में Direct Cash Transfer किया जायेगा.

झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना आवेदन कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के श्रमधान झारखण्ड के आधिकारी वेबसाइट पर आना है.

Step2. आगे अब आपको श्रमिक सेफ्टी किट योजना में आवेदन के लिए लॉगइन कर लेना है.

Step3. लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको आपना User Name & Password डालना है. और Login के बटन पर क्लिक कर देना है.

Step4. आगे अब आपके सामने एक फॉर्म खुल के आ जायेगा, जिसमे आपको आपना पर्सनल डिटेल्स डालना है जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, एड्रेस इत्यादि …

Step5. आगे अब आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. जैसे आधार कार्ड, फोटो और सिग्नेचर इत्यादि….

Step6. अंत में अब आपको देख लेना है की आपके द्वरा भरी गई सभी जानकारी सही है या नहीं और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है.

श्रमिक सेफ्टी किट योजना से संबंधित सवाल जवाब

श्रमिक सेफ्टी किट योजना में कितने रुपये मिलते है?

झारखण्ड निर्माण श्रमिक किट योजना में आवेदक को 1000 रुपये जूते और ब्राण्डडे हेलमेट खरीदने के लिए मिलते है.

झारखण्ड श्रमिक सेफ्टी किट योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना का लाभ झारखण्ड के निवासी जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बिच हो वो ले सकते है.

झारखण्ड सरकर की अन्य योजनाएं

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड लेबर कार्ड नवीनीकरण कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFश्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड सरकर की योजनाएं

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल झारखण्ड निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना आपको पसंद आया होगा और श्रमिक सेफ्टी किट योजना से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Jharkhand Construction Workers Safety Kit Yojana से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

Leave a Comment