Jharkhand High Court Case Status Check 2024 | झारखण्ड हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करें?

यदि आपने भी किसी कारण बस कोई केस किसी के नाम पर दर्ज किया है और अब आप Jharkhand High Court Case Status Check करना चाहते है तो,

यह आर्टिकल Jharkhand High Court Case Status Check | झारखण्ड हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करें? अंत तक जरुर पढ़िए.

Jharkhand High Court Case Status Check झारखण्ड हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करें

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी दी गई है. जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से High Court Of Jharkhand Status Check कर पायेंगें.

High Court Of Jharkhand Status Check

आर्टिकलझारखण्ड हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करें?
लाभार्थीसभी नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबरClick Here
ईमेल आईडी[email protected]
झारखण्ड सरकर की अन्य योजनाएंClick Here

झारखण्ड हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करें?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Jharkhandhighcourt.nic.in की आधिकारी वेबसाइट पर आना है.

Step2. आगे अब आप जिस भी नंबर से स्टेटस चेक करना चाहते है उस पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Jharkhand High Court Case Status Case Number

Step3. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जायेगा आपको सबसे पहले Case Type को सेलेक्ट करना है.

Step4. फिर आपको Case Number और Year डालना है.

Step5. अंत में अब आपको Captcha भरना है और Go के बटन पर क्लिक करना है. जैसा की ऊपर फोटो में है.

झारखण्ड हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करें

Step7. go पर क्लिक करते ही आपका केस डिटेल्स आपके सामने होगा.

High Court Of Jharkhand Status Check

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Jharkhand High Court Case Status Case Number से चेक कर सकते है.

Jharkhand High Court Case Status Check By Date Of Filing

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के झारखण्ड उच्च न्यालय, रांची के आधिकारी वेबसाइट पर आना है.

Step2. आगे अब आपको जिस डेट को आपने केस के लिए अप्लाई किया था वो डेट डालना है.

Jharkhand High Court Case Status Check By Date Of Filing

Step3. फिर आपको Captcha भरना है और Search के बटन पर क्लिक करना है.

Step4. सर्च पर क्लिक करते ही उस दिन जितना भी लोगों ने केस दर्ज कराया होगा वो सब आपके सामने आ जायेगा. आपको आपना नाम उसमें ख़ोज लेना है.

Jharkhand High Court Defective Case Status

Step5. अंत में अब आपको आपने नाम के सामने बने View के आप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपका Case Detail आपके सामने होगा.

FIR Number Se Jharkhand High Court Case Status Check Kaise Kare

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है.

Step2. आगे अब आपको Police Station का नाम Select करना है.

Step3. फिर आपको आपना FIR Number और Year डालना है.

Step4. अब आपको Pending और Disposed में से कोई एक सलेक्ट करना है.

FIR Number Se Jharkhand High Court Case Status Check Kaise Kare

Step5. अंत में अब आपको कैप्त्चा भरना है और Go के बटन पर क्लिक करना है.

गो पर क्लिक करते ही आपका केस डिटेल्स आपके सामने होगा तो इस प्रकार आप Jharkhand High Court Case Status Check By FIR Number कर सकते है.

झारखण्ड में हाई कोर्ट केस स्टेटस कितने तरीके से चेक कर सकते है?

झारखण्ड हाई कोर्ट केस स्टेटस आपक कुल 7 तरीके से चेक कर सकते है –

  1. Case Number
  2. FIR Number
  3. Party Name
  4. Advocate Name
  5. Filing Number
  6. Case Type
  7. Act

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल झारखण्ड हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक कैसे करें आपको पसंद आया होगा और झारखण्ड में हाई कोर्ट केस स्टेटस से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है High Court Of Jharkhand Status Check से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

Leave a Comment