{Apply} झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना | Jharkhand Panchayat Level Drug Shop Yojana

झारखण्ड सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए एक और नयी योजना का शुरुआत की है जिसका नाम Jharkhand Panchayat Level Drug Shop Yojana है.

इस योजना के अंतर्गत राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने हर पंचायत में दावा दुकान खोलने के बात कही है. यदि आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से लेना चाहते है तो,

झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना Jharkhand Panchayat Level Drug Shop Yojana Jharkhand Panchayat Stariya Dawa Dukan Yojana

यह आर्टिकल झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना | Jharkhand Panchayat Level Drug Shop Yojana अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में आपको सभी जानकारी दी गई है.

Panchayat Level Drug Shop Yojana

आर्टिकलझारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
योजना की शुरुआतश्री हेमंत सोरेन
राज्यझारखण्ड

झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना क्या है?

झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने पंचायत स्तर में रहने वाले लोगों के लिए दवा की उपलब्धता हो इसके लिए झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना की शुरुआत की है.

इस योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर ऐसे दुकान खोले जाएंगे जहां से राज्य के नागरिक जेनेरिक दवाई ले सकेगे. इसके साथ ही राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का भी सृजन होगा.

झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के लाभ

  • इस योजना से नागरिको को समय पर दवाई मिल जाएगी. जिससे राज्य में बीमारी से मरने वाले लोगो की संख्या कम होगी.
  • इस योजना से राज्य के बेरोजगार नागरिको को रोजगार का एक अवसर प्रदान होगा.
  • इस योजना से पंचायत स्तरीय लोगो को दावा के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
  • इस योजना के अंतर्गत एक पंचायत/गांव में लोगो की संख्या यदि 5000+ है तो वहां 2 दुकान खोला जायेगा.
  • सभी दुकान में 100 से भी ज्यादा प्रकार की दवाइया उलब्ध रहेगी.
  • इस योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा की गई है.

झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के लिए शर्त

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास आपनी जमीन होनी चाहिए इसमें वो दुकान खोल सके.
  • आवेदक के पास लाइसेंस होना चाहिए.
  • आवेदक के पास फार्मासिस्ट की डिग्री होनी चाहिये.
  • आवेदक को दवाइयों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

पंचायत स्तरीय दवा दुकान से दावा लेने के लिए डॉक्यूमेंट

  • आवेदक का नाम जो दवाई लेना चाहता है.
  • आवेदक का पता जो दवाई लेना चाहता है
  • डॉक्टर द्वरा की गई पर्ची जिसपर दवाई का नाम हो.
  • आवेदक का आधार कार्ड ( आवश्यक नहीं )
Jharkhand Panchayat Stariya Dawa Dukan Yojana

Panchayat Level Drug Shop Yojana ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के अंतर्गत यदि आप आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए अभी आपको थोडा इंतजार करना होगा.

इस योजना की शुरुआत की गई है. अभी इस योजना के लिए ऑनलाइन प्रकिया शुरू नहीं हुई है और न ही कोई ऑफिसियल वेबसाइट लंच की गई है.

आवेदन की प्रकिया शुरू होते ही आपको आवेदन करने की प्रकिया इसी आर्टिकल में मिल जाएगी.

Q1. पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना आवेदन कब से शुरू होगा?

Ans: इस योजना की शुरुआत 19 जून को ही कर दी गई है लेकिन इसके लिए आवेदन की प्रकिया शुरू नहीं हुई है जल्दी ही इसे शुरू कर दिया जायेगा.

Q2. Jharkhand Panchayat Stariya Dawa Dukan Yojana की साईट क्या है?

Ans: पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना आवेदन के लिए अभी कोई भी आधिकारी साईट लंच नहीं हुई है.

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Panchayat Level Drug Shop Yojana आपको पसंद आया होगा और पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना आवेदन से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

1 thought on “{Apply} झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना | Jharkhand Panchayat Level Drug Shop Yojana”

  1. Jai jharkhand mujhe bhi khulna hai mujhe Laurence diya jai name prashanta kumar mandal . Vil +po_ sangram. Ps_ potka east singbhum jharkhand 831002.

    Reply

Leave a Comment