Jharkhand Electricity Bill Download 2024 | झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप भी आपना Jharkhand Electricity Bill Download करना चाहते है तो, इस आर्टिकल झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.

Jharkhand Electricity Bill Download झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें

इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेगे की झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आपके पास क्या क्या जरुरी चीजे होनी चाहिए. इसके साथ ही आप यह भी जानेगे की ऑनलाइन झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?

Jharkhand Bijli Bill Download

आर्टिकलझारखंड बिजली बिल डाउनलोड
लाभार्थीराज्य के निवासी
मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jbvnl.co.in
हेल्पलाइन नंबर1800 345 6570

झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें? – Quick Process

  • Step1. पहले https://jbvnl.co.in/ की वेबसाइट पर जाइए.
  • Step2. Consumer No/Bill No सेलेक्ट कीजिये.
  • Step3. Consumer No / Bill No डाल सबमिट कीजिये.
  • Step4. अब View के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
  • Step5. अंत में Print Bill पर क्लिक कीजिये.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस के मदद से झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस पढ़िए. आपका काम हो जायेगा.

झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड जरुरी डॉक्यूमेंट

झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आपके पास निन्मलिखित चीजें जरुर होनी चाहिए.

  • Consumer No
  • Bill No
  • मोबाइल
  • इंटरनेट की सुविधा

Jharkhand Bijli Bill Download In Hindi – Step by Step

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको Consumer No और Bill No में से कोई एक सेलेक्ट करना है.

स्टेप 3. अब आप जो सेलेक्ट किये है अर्थात यदि Consumer No सेलेक्ट किये है तो Consumer No डालिए और यदि बिल नंबर सलेक्ट किये है तो Bill No डाल कर Please Submit बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

Bijli Bill Download In Hindi

स्टेप 4. आगे अब आपके सामने Monthly Wise Bill Details खुल के आ जायेगा. जिसमे आप यह भी देख सकते है की आपने अभी तक कितने महीने का बिल पे किया है और कितना बाकि है.

यंहा पर आपको आप जिस महीने का बिजली बिल डाउनलोड करना चाहते है उसके सामने बने View के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Bijli Bill Download In Hindi

स्टेप 5. व्यू पर क्लिक करते ही आपकी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी तथा उस महीने आपका कितना बिल आया है ये भी आप जायेगा. आपको Print Bill के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Print Jharkhand Bijli Bill

स्टेप 6. प्रिंट बिल के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल या लैपटॉप में झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड हो जायेगा. जो कुछ इस प्रकार का होगा.

Jharkhand Electricity Bill Download

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Jharkhand Electricity Bill Download कर सकते है.

Jharkhand Bijli Bill Check App Download

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited का ऑफिसियल अप्प डाउनलोड करना है.

Step2. आगे अब आपको अप्प में आपना यूजर नाम और पासवर्ड डाल के लॉगइन करना है.

Step3. अब आपको होम पेज में बने Electricity Bill के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step4. आगे अब आपको आपना Sub Division और Consumer Number डालना है.

Step5. अब आपको आपना बेसिक इनफार्मेशन डालना है और अब आपना बिजली बिल का भुगतान कर बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है.

झारखंड बिजली बिल डाउनलोड करने से संबंधित सवाल जवाब

Q1. कंस्यूमर नंबर से झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?

Ans: कंस्यूमर नंबर से बिजली बिल डाउनलोड करना बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड जाना है. और आर्टिकल में बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.

Q2. जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर कैसे निकले?

Ans; यदि आपके पास पुराना बिजली बिल का रशीद है तो आपको जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर निकलने की जरूरत नहीं है आपको उसी बिल पर जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर देखने को मिल जायेगा.

Q3. क्या झारखण्ड बिजली बिल बिल नंबर से डाउनलोड कर सकते है?

Ans: जी हाँ ! झारखण्ड बिजली बिल आप बिल नंबर से भी डाउनलोड कर सकते है.

झारखण्ड राज्य से सम्बंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Bijli Bill Check Kaise Kare
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड बिजली कनेक्शन कैसे लें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए

अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल “Jharkhand Bijli Bill Download कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे झारखंड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे इस टॉपिक से सम्बंधित वो सभी क्लियर हो गए होंगे .

जैसे: Jharkhand Bijli Bill Download In Hindi, Jharkhand Bijli Bill Download, Jharkhand Electricity Bill Download, कंस्यूमर नंबर से झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें, जेबीवीएनएल कंज्यूमर नंबर कैसे निकले, क्या झारखण्ड बिजली बिल बिल नंबर से डाउनलोड कर सकते है, झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है झारखंड बिजली बिल दोव्न्लोड़ करने से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे पूछ सकते है. मैं आपके सवालो का जवाब जल्दी ही दूंगी.

अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ यह आर्टिकल Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान पाए.

6 thoughts on “Jharkhand Electricity Bill Download 2024 | झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?”

  1. The website no longer has the option of viewing the previous bills. It only has payment option of the last due amount. Very inconvenient. HCL can do much better. Disappointed.

    Reply

Leave a Comment