झारखण्ड बिजली बिल चेक, Jharkhand Bijli Bill Check App Download, बिजली बिल चेक Jharkhand, झारखंड बिजली विभाग नंबर, Jbvnl Consumer List, बिजली बिल चेक झारखण्ड, Jharkhand Bijli Bill Status Check, JBVNL Bijli Bill Status, Jharkhand Electricity Bill Download, Jharkhand Bijli Vitran Nigam
क्या आप भी झारखंड बिजली बिल चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की आपका इस महिना का कितना बिजली बिल आया है?
तो यह आर्टिकल Jharkhand Bijli Bill Check कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए.

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की झारखंड बिजली बिल चेक कैसे करे और झारखंड बिजली बिल pdf फ़ाइल अपने फ़ोन या लैपटॉप में डाउनलोड कैसे करे?
बिजली बिल चेक Jharkhand
आर्टिकल | झारखण्ड बिजली बिल चेक |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://jbvnl.co.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 345 6570 |
झारखंड में बिजली बिल कैसे चेक करें? Quick Process
- Step 1. पहले Jbvnl.co.in की अधिकारी वेबसाइट पर जाइए.
- Step 2. अब ऑनलाइन बिल भुगतान के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
- Step 3. कंजूमर नंबर/बिल नंबर सलेक्ट कीजिये.
- Step 4. कंजूमर नंबर/बिल नंबर डालिए.
- Step 5. सबडिविजन सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस को फॉलो कर झारखण्ड बिजली बिल चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए आपका काम हो जायेगा.
झारखंड बिजली बिल चेक कैसे करे ?
झारखंड बिजली बिल आप दो तरीको से चेक कर सकते है.
पहला– कंजूमर नंबर से
दूसरा– बिल नंबर से
कंजूमर नंबर से झारखंड बिजली बिल चेक कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके JBVNL (Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step2. आगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा यहाँ आपको Search Bill By पर क्लिक करके Consumer No. करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.

Step3. सबमिट करने के बाद आगे आपको कंजूमर नंबर डालना है और अपना सबडिविजन सेलेक्ट करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.

Step4. सबमिट करते ही उस कंजूमर का बिजली बिल आपके सामने खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

Show Payment History पर क्लिक करके आप अपने पिछले सभी भुगतानों के बारे में जान सकते है की आपने कब कितना बिजली बिल चेक किया था.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से कुछ ही देर में अपने मोबाइल या लैपटॉप से Jharkhand Consumer Bijli Bill Details निकाल सकते है.
बिल नंबर से झारखंड बिजली बिल चेक कैसे करे?
Step1. निचे बटन पर क्लिक करके JBVNL (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
Step2. आगे Search Bill By पर क्लिक करके Bill No. सेलेक्कट कीजिये और Submit बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

Step3. अब आपसे बिल नंबर पूछा जायेगा. अपना 11 अंको का Bill Number खली बॉक्स में भरिये और Submit पर क्लिक कीजिये जैसा निचे फोटो में है.

Step4. सबमिट करते ही झारखंड बिजली बिल आपके सामने होगा. जिसमे उस कंजूमर का नाम और कितना बिजली बिल बकाया है सब लिखा होगा. जैसा निचे फोटो में है.

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से झरखंड बिजली बिल चेक कर सकते है.
Jharkhand Bijli bill download कैसे करे?
झारखंड बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर बताये गए सभी 4 स्टेप्स को फॉलो करना होगा और जब Month Wise Billing Details खुल जाए तो वहाँ पर View बटन पर क्लिक करना होगा.
View बटन पर क्लिक करके आप अपने बिजली बिल को PDF फ़ाइल में डाउनलोड भी कर सकते है और इसे प्रिंट भी कर सकते है.
View बटन पर क्लिक करने पर आपको इस प्रकार से Jharkhand Bijli Bill PDF फोर्मेट में दिखेगा.

उसके बाद Print Bill पर क्लिक करते ही बिजली बिल का PDF फ़ाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड होने लगेगा. जिसका प्रिंट आउट आप किसी भी साइबर के दुकान पर जा कर कुछ पैसे दे कर उनसे निकलवा सकते है
Jharkhand Bijli Bill Check App Download
झारखण्ड बिजली बिल एप्लीकेशन से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में Jharkhand Bijli Bill App डाउनलोड करना होगा.
यदि आप भी झारखण्ड बिजली बिल चेक App डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.
Step1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में playstore को ओपन करना है और सर्च करना है. JBVNL eZy-bZly App ये अप्प Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited की आधिकारिक एवं बिलकुल फ्री एप्प है.
Step2. सर्च करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार से खुल के आ जायेगा जैसा निचे फोटो में है.

Step3. आगे अब आपको Install के आप्शन पर क्लिक कर अप्प को आपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Jharkhand Bijli Bill Check App आपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है.
निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के भी आप app को डाउनलोड कर सकते है.
FAQ: Jharkhand Bijli Bill Check से सम्बंधित सवाल-जवाब.
Q1. झारखंड में प्रति यूनिट कितना रूपया बिजली बिल देना होता है?
Ans: झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रो में 5 रूपया 75 पैसा प्रति यूनिट बिजली बिल देना होता है जबकि शहरी क्षेत्रो में यह शुल्क 6 रूपया 25 पैसा लगता है. Source
Q2. झारखंड बिजली बिल से सम्बंधित शिकायत के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: झारखंड बिजली विभाग कस्टमर केयर नंबर 1912 है. जिस परआप झारखंड बिजली बिल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकते है.
Q3. झारखंड बिजली विभाग नंबर क्या है?
Ans: झारखंड बिजली विभाग नंबर 0651 304 1111 है.
झारखण्ड राज्य से संबंधित अन्य आर्टिकल
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल “Jharkhand Bijli Bill Check कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे झारखंड बिजली बिल चेक कैसे करे इस टॉपिक से सम्बंधित वो सभी क्लियर हो गए होंगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है झारखंड बिजली बिल चेक करने से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे पूछ सकते है. मैं आपके सवालो का जवाब जल्दी ही दूंगी.
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ यह आर्टिकल Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान पाए.