Online FIR Status Check Jharkhand Police, Jharkhand Police Online FIR Status Check, एफ आई आर कैसे चेक करें, Jharkhand FIR Status Online kaise Check Karen, How to Check FIR Status Online झारखण्ड Police, झारखण्ड में ऑनलाइन FIR कैसे दर्ज करें, झारखण्ड में FIR स्टेटस चेक करें?
यदि आपने भी ऑनलाइन FIR दर्ज किया है और अब आप यह जानन चाहते है की आपका शिकायत दर्ज हुआ है या नहीं? तो इसके लिए आपको Jharkhand Police Online FIR Status Check करना चाहिए.

यदि आप ऑनलाइन झारखण्ड पुलिस FIR स्टेटस चेक करना चाहते है तो, यह आर्टिकल झारखण्ड में FIR स्टेटस चेक करें? अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी दी गई है जिसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी सी FIR Status Check कर सकते है.
Online FIR Status Check Jharkhand Police
आर्टिकल | झारखण्ड में FIR स्टेटस चेक करें? |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | Jofs.jhpolice.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | Click Here |
Jharkhand Police FIR Status Check
Step1. सबसे पहले आपको Jofs.jhpolice.gov.in जाना है.
Step2. अब JOFS FIR Status के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
Step3. फिर आपना Email/Mobile No डालिए.
Step4. अब आपना Complain ID डालिए.
Step5. अंत में Proceed के बटन पर क्लिक कीजिये.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से मात्र 2- 4 मिनट में झारखण्ड पुलिस FIR स्टेटस चेक कर सकते है.
यदि आप ऊपर बताये गए प्रोसेस से झारखण्ड FIR स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है तो, निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस पढ़िए. आपका काम हो जायेगा.
झारखंड एफ आई आर स्टेटस चेक कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के झारखण्ड पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट Jofs.jhpolice.gov.in पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको होम पेज में बने JOFS FIR Status के आप्शन पर क्लिक करना है, जैसा की निचे फोटो में है.

Step3. फिर आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जायेगा, जिसमे आपसे आपका मोबाइल नंबर और Complain ID माँगा जायेगा.
Step4. सबसे पहले आपको आपना Email/Mobile No डालना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Step5. फिर आपको आपना Complain ID डालना है. जैसा की निचे फोटो में है.
Step6. अंत में अब आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपका FIR स्टेटस आपके सामने होगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Online FIR Status चेक कर सकते है.
झारखण्ड पुलिस FIR स्टेटस से सम्बन्धित सवाल जवाब
Q1. Jharkhand Police FIR Status online चेक कैसे करे?
Ans: झारखण्ड पुलिस स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको झारखण्ड पुलिस के ऑफिसियल साईट पर जाना है. और JOFS FIR Status के आप्शन पर क्लिक करना है.
Q2. Jharkhand Police ऑफिसियल साईट क्या है?
Ans: झारखण्ड पुलिस का ऑफिसियल वेबसाइट Jofs.jhpolice.gov.in है.
Q3. क्या ऑनलाइन FIR स्टेटस चेक कर सकते है?
Ans: जी हाँ ! अब आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड FIR स्टेटस चेक कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए.
झारखण्ड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल
![]() | Jharkhand Police FIR Registration |
![]() | Jharkhand All Police Station Phone Number |
![]() | E Uparjan Jharkhand 2022-2024 |
![]() | झारखंड सरकार की योजनाएँ |
![]() | इन्हें भी पढ़िए….. |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Police Online FIR Status आपको पसंद आया होगा और झारखंड FIR से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड पुलिस ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टेटस चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Site not working