Jharkhand Ujjwala Yojana 2.0 Online Registration | उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कैसे करे?

यदि आप भी झारखण्ड राज्य के निवाशी है और Jharkhand Ujjwala Yojana 2.0 के अंतर्गत Online Registration करना चाहते है तो,

यह आर्टिकल Jharkhand Ujjwala Yojana 2.0 Online Registration | उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 कैसे करे? अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी दी गई है जिसकी सहयता से आप बड़ी से आसानी से Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के अंतर्गत आवेदन कर पायेगे.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0

आर्टिकलप्रधनमंत्री उज्ज्वला योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
लाभार्थीझारखण्ड के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबर1800-266-6696

Ujjwala Yojana 2.0 क्या है?

उज्जवला योजना भारत सरकार द्वारा लंच की गई योजना है. जिसके अंतर्गत देश में गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवार को मुफ्त में LPG गैस कनेक्शन देना है.

इसके साथ ही इस योजना का मुख्य उदेश्य 8 करोड़ घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन देना है.

प्रधनमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 पत्रता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • केवल महिला ही इस योजना का लाभ उठा सकती है.
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए .
  • आवेदक के घर में कोई अन्य LPG गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक का परिवार गरीबी रेखा के निचे आना चाहिए.
  • आवेदक के पास आपना खाता और पासबुक होना चाहिए.

उज्ज्वला योजना 2.0 आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो पासपोर्ट साइज़
  • इमेल आईडी
  • पासबुक
  • बैंक का IFSC कोड
  • राशन कार्ड
  • परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए पूरक KYC
उज्ज्वला योजना 2.0 आवश्यक दस्तावेज़

उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के pmuy.gov.in की आधिकारी साईट पर आना है.

Step2. आगे अब आप जिस भी कंपनी का गैस लेना चाहते है उसके सामने बने Click here to apply के बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा की निचे फोटो में है.

Ujjwala Yojana 2.0 Click here to apply

Step3. क्लिक करते ही आपके सामने एक न्य पेज खुल के आ जायेगा अब आप यदि पहले से रजिस्टर नहीं किये है तो आपको Register Now! के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Ujjwala Yojana 2.0 Register Now!

Step4. अब आपको आपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालना है और Proceed के बटन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Ujjwala Yojana 2.0 Click here to Proceed

Step5. आगे अब आपको फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी नाम, माता का नाम, पिता का नाम, एड्रेस को डालना है और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

झारखण्ड सरकर की योजनाएं

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Ration Card Online Apply Hindi
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड सरकर की योजनाएं
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए…..

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Ujjwala Yojana 2.0 Online Registration आपको पसंद आया होगा और उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है उज्ज्वला योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

Leave a Comment