यदि आपका भी खाता RBL Bank में है और आप RBL Account Balance Check करना चाहते है साथ ही आप RBL Bank Balance Check toll-free Number क्या है ये जानना चाहते है तो,
यह आर्टिकल RBL Account Balance Check Kaise Kare अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में सभी जानकारी हिंदी में दी गई है जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से आपना बैंक बैलेंस चेक कर पायेगे.
RBL Account Balance Check Kaise Kare
आर्टिकल | RBL Mini Statement चेक कैसे करे? |
बैंक बैलेंस चेक | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
बैंक का नाम | RBL Bank |
RBL Mini Statement Miss Call
वैसे तो आप कई तरीकों से RBL Bankका बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन इस आर्टिकल में आपको 5 तरीके मिलेगे. जिसकी सहयता से आप RBL Bank का बैलेंस चेक कर सकते है.
- Missed Call
- ATM
- SMS
- Net Banking
- Mobile Banking
RBL Bank Important Number
RBL Bank Balance Check Number | 18004190610 |
RBL Bank Balance Check SMS Number | 91-9223366333 |
RBL Bank Balance Check toll-free Number | +91 22 6115 6300 |
RBL Mini Statement Miss Call से कैसे देखें?
Step1. सबसे पहले आपको आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस 18004190610 नंबर पर कॉल करना है.
Step2. एक या दो रिंग बजते ही कॉल आपने आप ही कट हो जायेगा.
Step3. कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर एक massage आएगा जिसमे आप आपने बैंक बैलेंस की जाकारी देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से RBL Mini Statement Miss Call se Balance Check कर सकते है.
ATM से RBL Credit Card Balance Check कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी RBL Bank के एटीएम में जाना है.
Step2. आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है.
Step3. आगे अब आपको आपना भाषा सलेक्ट करना है.
Step4. और अब आपको Bank बैलेंस के आप्शन पर क्लिक करना है और आपना 4 अंकों का एटीएम पीन डालना है.
एटीएम पीन डालते ही आपके बैंक बैलेंस की जाकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से RBL Bank का बैलेंस एटीएम से चेक कर सकते है.
RBL Bank का बैलेंस SMS द्वारा चेक कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको दिए गए मोबाइल पर SMS भेजना है.
Number – 91-9223366333
Step2. SMS आपको कुछ इस प्रकार से टाइप करना है “BAL<Space>Account Number”
Step3. आगे अब आपको SMS को सेंड कर देना है. सेंड करते ही कुछ ही समय में आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
Step4. तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से RBL Bank का बैलेंस SMS द्वारा चेक कर सकते है.
RBL Bank Net Banking से बैलेंस चेक कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के RBLBank.Com की वेबसाइट पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको होम पेज में बने Internet Banking के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step3. अब आपको Net Banking Login ( Retail या Corporate ) के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step4. आगे अब आपको आपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना है.
Step5. अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना है.
Step6. आगे अब आपको Net Banking Dashboard में जाना है वंहा आप आपको आपने बैंक बैलेंस की जानकारी देखने को मिल जाएगी.
RBL Bank Mobile Banking से Balance Check कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको अपने निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के RBL Bank MoBank डाउनलोड कर लेना है.
Step2. आगे आपको एप्प को इन्स्टेल कर लेना है. और एप्प को ओपेन करना है.
Step3. अब आपको आपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना है. और Login के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step4. आगे अब आपको उसमे आपना बैंक बैलेंस देखने की सुविधा मिल जाएगी. जिसमें आप आपना बैलेंस देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से RBL Bank Mobile Banking से Balance Check कर सकते है.
Note-: यदि आपको MoBank 2.0 से बैंक बैलेंस चेक करने में परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए.
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
Rajasthan Marudhra Gramin Bank Balance Check | |
Punjab National Bank Balance Check | |
Saurashtra Gramin Bank Balance Check | |
Indian Bank Balance Check | |
Allahabad Bank Balance Enquiry |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल RBL Mini Statement चेक कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है RBL Credit Card Balance ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.