यदि आपका भी खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है और आप बिना बैंक में जाये Bank of Baroda Account Balance चेक करना चाहते है.तो अब आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कर सकते है.
यदि आप भी आपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए इस आर्टिकल में आप 5 तरीके जानेगे. जिससे आप बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस का बैलेंस चेक कर सकते है.
BOB Account Balance Check
आर्टिकल | बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
मोड | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
बैंक का नाम | Bank Of Baroda |
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन बैलेंस चेक कैसे करे?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस आप 5 तरीके से चेक कर सकते है. इस आर्टिकल में आप इन्ही 5 तरीको के बारे में जानेगे जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक कर सकते है.
- SMS ( एसएमएस )
- Missed Call ( मिस कॉल )
- ATM ( एटीएम )
- Passbook ( पासबुक )
- Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
Bank Of Baroda Balance Check by sMS
यदि आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप SMS से आपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. यह बहुत आसन है आपको बस निचे बताये गए 5 स्टेप को फॉलो करना है.
यदि आप निचे बताये गए 5 स्टेप को फॉलो करते है तो आप बड़ी ही आसानी से SMS से बैलेंस चेक कर सकते है. लेकिन आपका मोबाइल नंबर आपके खाता से लिंक होना चाइये.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल फ़ोन में SMS Application को ओपन करना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको 8422009988 इस नंबर को आपने मोबाइल में टाइप करना है.
स्टेप 3. अब आपको इसी नंबर पर एक Massage टाइप करना है.
स्टेप 4. Massage में आपको BOL <space> देकर आपने अकाउंट नंबर का लास्ट 4 डिजिट लिखना है.
स्टेप 5. अब आपको massage को सेंड कर देना है सेंड करते ही 10 से 15 सेकंड में मैसेज में आपके बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी आ जायेगा.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से SMS से बैलेंस चेक कर सकते है.
Missed Call से Bank Of Baroda का बैलेंस चेक कैसे करे?
यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप ऑफलाइन मिस कॉल करके आपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.
यदि आप मिस कॉल की सहायता से आपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है तो निचे बताये गए 4 स्टेप को फॉलो कीजिये.
नोट: आपको उसी मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना है जो आपके खाते में Registered हो.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल फ़ोन में 8468001111 नंबर डायल करना है यह नंबर Bank Of Baroda Balance Check Number Missed Call है.
स्टेप 2. डायल करने के बाद अब आपको कॉल करना है जैसे ही रिंग होगा कॉल आपने आप ही Disconnect हो जायेगा.
स्टेप 3. पुनः आपके पास कुछ समय बाद Return call आएगा.
स्टेप 4. Call पर कंप्यूटर आपको Latest bank balance के बारे में जानकारी देगा.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Missed Call से बैलेंस चेक कर सकते है.
Bank Of Baroda ATM Se Balance Kaise Check Kare
यदि आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड है तो आप उसकी सहायता से भी आपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.
उसके लिए आपको आपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में जाना है और निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको एटीएम मसीन में कार्ड लगाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको LANGUAGE सलेक्ट करना है. आप हिंदी या इंग्लिश कोई सलेक्ट कर सकते है.
स्टेप 3. आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड का पिन डालना है जो 4 अंको का होता है.
स्टेप 4. आगे अब यदि आपने इंग्लिश लैंग्वेज स्लेट किया है तो आपको BALANCE ENQURY के आप्शन को सलेक्ट करना है और यदि आपने हिंदी सलेक्ट किया है तो आपको बैलेंस जानकरी के आप्शन को सलेक्ट करना है.
स्टेप 5. अब आपको आपने अकाउंट का टाइप सलेक्ट करना है यदि आपका बचत खाता है तो आपको बचत खाता Saving Account के को सलेक्ट करना है.
सलेक्ट करते ही आपके अकाउंट में जितना भी बैलेंस होगा स्क्रीन पर दिखाने लगेगा. जिसे आप देख सकते है.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से ATM से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
Bank Of Baroda Mobile Banking Se Balance Check Kaise Kare
मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए साथ ही आपके मोबाइल में Bank of Baroda Balance Check App भी होना चाहिए.
यदि आपके मोबाइल में अप्प नहीं है तो सबसे पहले आप Paly Store से App को डाउनलोड कर लीजिये और उस App में लॉगइन कर लीजिये उसके बाद बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपना आईडी पासवर्ड डालना है.
स्टेप 2. अब आपको My Account के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. क्लिक करते ही आपका बैलेंस दिखाने लगेगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Mobile Banking से बैलेंस चेक कर सकते है.
बैंक ऑफ बड़ौदा पासबुक से बैलेंस चेक कैसे करे?
पासबुक से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत आसन है यदि आप भी पासबुक से आपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको यह देखना है की वहां पासबुक प्रिंट करने वाला मसीन है या नहीं
स्टेप 3. यदि मसीन है तो आपको आपना पासबुक प्रिंट कर लेना है. प्रिंट पासबुक में ही आप आपना लेटेस्ट बैलेंस देख सकते है.
स्टेप 4. यदि मसीन नहीं है तो आप वहाँ बैठे कैशियर से आपना बैंक बैलेंस पूछ सकते है वो आपको आपका लेटेस्ट बैलेंस बाता देगा.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से पासबुक से बैलेंस चेक कर सकते है.
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस कैसे देखें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस कैसे देखें, बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस जानें, बैंक ऑफ बड़ौदा पास बुक, बैंक बैलेंस चेक करना है इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है बैंक बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !