Jharkhand Board 10th Result 2024 | झारखण्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करे?

यदि आप भी झारखण्ड बोर्ड से 10वीं का एग्जाम दिए है और अब आप आपना रिजल्ट चेक कर चाहते है तो, मात्र 5 मिनट में आप आपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

Jharkhand Board 10th Result झारखण्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करे

झारखण्ड बोर्ड रिजल्ट चेक कैसे करे, इससे संबंधित सभी जानकारी के लिए यह आर्टिकल Jharkhand Board 10th Result 2024 | झारखण्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करे? अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जाकारी हिंदी में दी गई है, जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से JAC Board Result 2024 चेक कर सकते है.

JAC Board Result 2024

आर्टिकलJAC 10th Result 2024 Check Kaise Kare?
लाभार्थीराज्य के स्टूडेंट
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.jacresults.com
हेल्पलाइन नंबर………………

Jharkhand Board 10th Result 2024

Step1.पहले झारखण्ड बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट Jacresult.com पर जाइये.

Step2. अब Result of Annual Secondary Examination – 2024 क्लिक करिए.

Step3. अब आपना Roll Code और Roll Number डालिए.

Step4. अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

Step5. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

तो इस प्रकार आप झारखण्ड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस के मदद से आपको झारखण्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए. आपका काम हो जायेगा.

JAC Class 10th Examination Result 2024

परीक्षा नामJharkhand Secondary Examination
बोर्ड नामJAC ( JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL)
एग्जाम शुरूमार्च 2024
एग्जाम खत्ममार्च के अंतिम सप्ताह
रिजल्ट डेटजून 2024

झारखण्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के झारखण्ड बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट Jacresult.com/Jac.Jharkhand.gov.in/Jac.nic.in पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको Result of Annual Secondary Examination – 2024 के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Jharkhand Result of Annual Secondary Examination

Step3. अब आपको आपना Roll Code और Roll Number डालना है, आपको आपना roll कोड और रौल नंबर आपने एडमिट कार्ड पर देखने को मिल जायेगा.

Step4. फिर आपको निचे बने Submit के बटन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

झारखण्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करे

Step5. आपको आपना रिजल्ट A*, A, B, C, D Grades के रूप में देखने को मिलेगा.

झारखण्ड बोर्ड मार्कशीट ग्रेड सिस्टम कुछ इस प्रकार का होता है-

80% and aboveA*Excellent
60% to less than 80%AVery Good
45% to less than 60%BGood
33% to less than 45%CAverage
Below 33%DMarginal

Jharkhand Board Result से संबंधित सवाल जवाब

Q1. जेएसी 10वीं परिणाम 2024 कब घोषित किया जाएगा?

Ans: झारखण्ड बोर्ड का रिजल्ट कब तक जारी होगा ये सही सही बताना मुश्किल है, लेकिन JAC कक्षा 10वीं का परिणाम जून के अंतिम सप्ताह में घोषित होने की संभावना है।

Q2. मैं अपना JAC परिणाम कैसे देख सकता हूं?

Ans: यदि आप आपना रिजल्ट चेक करना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा पढ़िए. इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी दी गई है.

Q3. Jharkhand Academic Council Result Check kaise kare?

Ans: आर्टिकल में बताये गए स्टेप की सहायता से आप रिजल्ट चेक कर सकते है.

झारखंड सरकार की अन्य योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFMukhyamantri Merit Scholarship Yojana
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFNew Jharkhand Universities List
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFE Kalyan Jharkhand Scholarship 2022-23
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड सरकार की योजनाएँ
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए…..

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Board 10th Result 2024 आपको पसंद आया होगा और झारखण्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे देखें? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखण्ड 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन देखने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर.

Leave a Comment