Jharkhand Free Book Yojana | झारखण्ड फ्री किताब योजना

यदि आप भी सरकारी स्कूल में पढ़ते है और आप 9वीं से 12वीं की किसी कक्षा में पढ़ रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है क्युकी झारखण्ड सरकार ने Jharkhand Free Book Yojana शुरू किया है.

इस योजन के अंतर्गत झारखण्ड राज्य के सभी को छात्र जो सरकारी स्कूल में पढ़ते है उन्हें निशुल्क किताब दिया जायेगा.

Jharkhand Free Book Yojana झारखण्ड फ्री किताब योजना

यदि आप भी Jharkhand Government Free Book Scheme के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए. इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की झारखण्ड फ्री बुक योजना क्या है? इसका लाभ कैसे ले सकते है? इत्यादि.

Jharkhand Government Free Book Yojana

आर्टिकलझारखण्ड फ्री किताब योजना
लाभार्थीराज्य के सभी स्टूडेंट
योजान की शुरुआत26 / 10/ 2021

झारखण्ड फ्री बुक योजना क्या है?

झारखण्ड फ्री किताब योजना झारखण्ड राज्य सरकार की एक योजन है इस योजन के अंतर्गत राज्य के सभी 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विधार्थियों को फ्री में किताब दिया जायेगा.

इस योजन के बारे में हमारे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जी ने कहा है की राज्य सरकार ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक में पढ़ने वाले सभी विधार्थियों को किताब और पोशाक देने का निर्णय लिया है.

पहले इससे सबंधित प्रस्ताव केवल तैयार किया गया था लेकिन अब इसकी सहमती दे दी गई है. अब राज्य में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विधार्थियों को किताब मिलने लगेगी.

 Jharkhand Government Free Book Scheme

झारखंड फ्री किताब योजना का लाभ किसे मिलेगा?

  1. झारखण्ड निः शुल्क किताब योजन का लाभ राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे सभी छात्र और छात्राओं को मिलेगा.
  2. 5 लाख विधार्थियों को झारखंड फ्री किताब योजना का लाभ मिलेगा जिसकी पूरी राशी राज्य सरकार देगी.
  3. जो छात्र और छात्रा कक्षा 9वीं में पढ़ते है उन्हें इसका लाभ मेलेगा.
  4. इसके साथ ही जो छात्र और छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ते है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा.
  5. पहले 11वीं से 12वीं तक के छात्राओं को ही किताब की राशी दी जाती थी लेकिन अब किताब की राशी छात्रों को भी दी जा सकती है.

Jharkhand Free Book Scheme में किताब और पोशाक कब से मिलेगा?

झारखण्ड फ्री बुक स्कीम की शुरुआत तो अभी कर दी गई है लेकिन इसका लाभ आपको अगले शैक्षणिक सत्र से दिया जायेगा.

झारखण्ड फ्री बुक स्कीम में विधार्थिओं को किताब और पोशाक आगले साल से दी जाएगी. मतलब यदि आप अभी कक्षा 9वीं में है तो आप जब 10वीं में जाएगे तब आपको किताब और पोशाक दी जाएगी.

Q1. झारखंड फ्री किताब योजना को कौन सहमती दिए?

Ans: झारखण्ड मुफ्त किताब योजना की सहमती झारखण्ड के शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो दिए है.

Q2. झारखण्ड फ्री बुक योजना का लाभ कौन ले सकता है?

Ans: झारखंड फ्री किताब योजना का लाभ राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे 9वीं से 12वीं तक के छात्र और छात्रायें ले सकती है.

Q3. झारखण्ड फ्री बुक योजना का में छात्रों को क्या मिलेगा?

Ans: झारखण्ड फ्री बुक योजना का में छात्रों को किताब और पोशाक दी जाएगी या किताब और पोशाक की राशी दी जाएगी.

झारखण्ड राज्य सबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड बिजली कनेक्शन अप्लाई कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड जमीन का रसीद कैसे?

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Free Book Yojana 2024 आपको पसंद आया होगा और झारखंड फ्री किताब योजना से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Jharkhand Free Book Yojana PDF, Jharkhand Free Book Yojana in Hindi, झारखंड फ्री किताब योजना का लाभ किसे मिलेगा, झारखण्ड फ्री बुक योजना क्या है? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है करने झारखण्ड फ्री बुक योजना से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

2 thoughts on “Jharkhand Free Book Yojana | झारखण्ड फ्री किताब योजना”

  1. mujhe books chahiye taki mai pad sakuu our apne desh ke liye kuchh kar saku
    to please mujhe books dene me madad kare taki me pad likh kar kuchh kar saku apne bharat k liye to please mera ghar ka bajburi ko samjhe our meri madad kare

    Reply

Leave a Comment