यदि आपने भी झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के अतर्गत आपना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है और आप आपना रिसीप्ट डाउनलोड करना चाहते है. अर्थात
यदि आप भी आपना झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पावती डाउनलोड करना चाहते है तो यह आर्टिकल Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Pawati Download Kaise Kare अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप आपको पूरी जानकरी हिंदी में दी गई है जिसकी सहायता से आप मात्र 5 मिनट में Jrfry Receipt Download कर सकते है.
Jrfry Pawati Download Kaise Kare
आर्टिकल | झारखंड राज्य फसल राहत योजना पावती डाउनलोड |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://jrfry.jharkhand.gov.in/hi |
हेल्पडेस्क | ContactUs |
e-kYC Pending हैं, आ Success चेक कैसे करे?
दोस्तों यदि आपने भी e-kyc कर दिया है और अब आप जाना चाहते है की आपका e-kyc पेंडिंग है या सक्सेस, तो इसे जानने के लिए सबसे पहले आपको झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पावती डाउनलोड करना होगा यदि पावती में Success दिखायेगा तो आपका e-kyc सफलता पूर्वक हो गया है.
यदि आप झारखण्ड फसल राहत योजना पावती डाउनलोड करने का प्रोस्सेस जाना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये.
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पावती डाउनलोड करे
Step1. पहले Jrfry की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
Step2. पावती डाउनलोड करे के आप्शन पर क्लिक कीजिये
Step3. अब आपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए.
Step4. अंत में सबमिट करे के बटन पर क्लिक कीजिये.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से मात्र 2- 4 मिनट में झारखण्ड फसल राहत योजना पावती डाउनलोड कर सकते है.
यदि ऊपर गए क्विक प्रोसेस से आपको पावती डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है तो निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए. आपका काम हो जायेगा.
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Pawati Download Kaise Kare
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको दायें साइड में दिए पावती डाउनलोड करे के बटन पर क्लिक करना है, जैसा की निचे फोटो में है.
Step3. अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर में से कोई एक पर सलेक्ट करना है. जैसा की निचे फोटो में है.
Step4. फिर निचे दिए गए बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल तथा आधार नंबर में से वही डालना है, जिसपर आप सलेक्ट किये है. जैसा ऊपर फोटो में है.
Step5. आगे अब अंत में आपको सबमिट करे के बटन पर क्लिक करना है. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको आपना पावती देखने को मिल जायेगा. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Jrfry Pawati Download कर सकते है.
Jrfry Pawati Download से संबंधित सवाल जवाब
Q1. Fasal Rahat Yojana पावती डाउनलोड कैसे करे?
Ans: यदि आप भी झारखण्ड फसल राहत योजना पावती डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट Jrfry.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़िए.
Q2. क्या पावती डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर आवश्यक है?
Ans: जी नहीं ! यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है और आपने e-KYC किया था तो आप आपना पावती आधार नंबर या मोबाइल नंबर से भी डाउनलोड कर सकते है.
झारखण्ड सरकर की अन्य योजनाएं
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Pawati Download आपको पसंद आया होगा और झारखंड फसल राहत योजना पावती डाउनलोड कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jrfry Receipt Download Kaise Kare, Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Pawati Download Kaise Kare, Jrfry Pawati Download, फसल राहत योजना झारखंड, फसल राहत योजना झारखंड kyc, फसल राहत योजना झारखंड सरकार, Fasal Rahat Yojana पावती डाउनलोड कैसे करे, झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पावती डाउनलोड कैसे करे? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड फसल राहत योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन पावती डाउनलोड करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !