{New} Jharkhand Ration Card Status Check 2024 | झारखण्ड राशन कार्ड कैसे चेक करें?

झारखंड राशन कार्ड चेक : यदि आपने भी झारखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है और अब Jharkhand Ration Card Status चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं?

तो यह आर्टिकल झारखण्ड राशन कार्ड कैसे चेक करें? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिये.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

झारखंड राशन कार्ड चेक 2024

आर्टिकल झारखण्ड राशन कार्ड चेक
लाभार्थीराज्य के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट Aahar.jharkhand.gov.in
मोडऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर 18003456598

Jharkhand Ration Card Status Check – Quick Process

  • Step 1 Aahar.Jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर जाइए – झारखंड आहार
  • Step 2 मेनू में ऑनलाइन सेवा > आवेदन स्थिति पर क्लिक कीजिये.
  • Step 3 राशन कार्ड या Acknowledgement नंबर डालकर Check Status पर क्लिक कीजिये.
  • Step 4 झारखंड राशन कार्ड स्टेटस आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Online Jharkhand Ration Card Status चेक कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है तो निचे Step by Step प्रोसेस को पढ़िये आपका काम हो जायेगा.

Ration Card Status Jharkhand

यदि आप Ration Card Status चेक करना चाहते है तो आपके पास निन्मलिखित चीजे जरुर होनी चाहिए.

  • मोबाइल
  • नेट की सुविधा
  • मोबाइल नंबर
  • Acknowledgement Number
  • राशन कार्ड नंबर

झारखण्ड राशन कार्ड चेक करने के फायदे

  • आपके समय की बचत होगी.
  • आपको ब्लॉक में जाना नहीं पड़ेगा.
  • आप आसानी से देख पायेगे की आपका राशन कार्ड कब तक बन जायेगा. इत्यादि……

झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक करके राशन कार्ड पोर्टल झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको मेनू में बने ऑनलाइन सेवा के ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमे आपको आवेदन स्थिति पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक ऑनलाइन

स्टेप-3 अब आपके सामने झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का पेज खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको आपना Ration Card Number या  Acknowledgement Number के साथ मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर Check Status बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Ration Card Status Check Online Hindi

नोट:  Acknowledgement Number आपको उस रिसीविंग पर मिल जायेगा जो रिसीविंग आपको झारखंड राशन कार्ड आवेदन करने के बाद मिला था.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है और जान सकते है की आपका राशन कार्ड बना है या नहीं?

Jharkhand Ration Card Status by Acknowledgement Number

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर आहार झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको मेनू में बने ऑनलाइन सेवा के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 3. अब जो मेनू खुलेगा उसमे आपको आवेदन स्तिथि पर क्लिक करना है.

स्टेप 4. अब आपके सामने झारखंड राशन कार्ड चेक करने का पेज खुल जायेगा.

यहाँ पर आपको आपना Acknowledgement Number के साथ मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना है.

स्टेप 5. आगे अब अंत में आपको Check Status के बटन पर क्लिक करना है.

तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Jharkhand Ration Card Status , Acknowledgement Number की सहायता से चेक कर सकते है.

FAQ: Jharkhand Ration Card Status Check सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. राशन कार्ड कैसे चेक करें Jharkhand?

Ans: झारखण्ड न्यू राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Aahar.jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद ऑनलाइन सेवा के आप्शन पर क्लिक करना है.

Q2. कैसे ! झारखंड राशन कार्ड खोजें

Ans: झारखण्ड राशन कार्ड आप बड़ी आसानी से खोज सकते है इसके लिए आपको पहले झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक करना होगा.

Q3. राशन कार्ड स्टेटस झारखण्ड की साईट क्या है?

Ans: झारखंड राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Aahar.jharkhand.gov.in है.

Q4. मोबाइल पर राशन कार्ड चेक कैसे करे?

Ans: मोबाइल से राशन कार्ड चेक करना बहुत आसन है इसके लिए आपके पास बस राशन कार्ड नंबर होना चाहिए और आपको बस ऊपर के स्टेप्स को फोल्लो करना है.

Q5. क्या झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है ?

Ans: हाँ ऊपर बताय गय 4 स्टेप्स को फॉलो कर आप 2-4 मिनट में झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस आपने मोबाइल से ऑनलाइन चेक कर सकते है .

झारखंड राशन कार्ड संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Ration Card Online Apply
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFNew Jharkhand Ration Card List
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFAdd New Member in Jharkhand Ration Card
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF Jharkhand Ration Card Download Online

कमेंट करना न भूलें, आपका कमेंट महत्वपूर्ण है.

आशा है की यह आर्टिकल Jharkhand Ration Card Status Online आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस चेक करने से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे

जैसे: Jharkhand Ration Card Status, Ration Card Jharkhand Status, Check Status Ration Card Jharkhand, Ration Card Check Jharkhand, New Ration Card Status Jharkhand, Check, Ration Card Status Jharkhand, Ration Card Application Status Jharkhand, राशन कार्ड स्टेटस झारखण्ड, झारखण्ड राशन कार्ड चेक करें? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस चेक करने से सबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताये. हम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेंगे और आपके सुझाव के अनुसार आगे आर्टिकल लिखेंगे.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिये

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है और उनको भी झारखंड राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की जरुरत हो तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment