[SBI] State Bank of India Balance Check | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कैसे करें?

यदि आपका भी खाता State Bank of India में है और आप State Bank of India Balance Check करना चाहते है तो यह आर्टिकल State Bank of India का Balance चेक कैसे करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.

State Bank of India Balance Check स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कैसे करें

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की State Bank of India का बैलेंस चेक कैसे करे, State Bank of India बैलेंस चेक नंबर क्या है. इत्यादि……….

State Bank of India Balance Check Kaise Kare

आर्टिकलSBI का Balance Check कैसे करें?
मोडऑनलाइन/ऑफलाइन
बैंक का नामState Bank of India

SBI का Balance Check कैसे करें?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैंक बैलेंस आप 7 से भी ज्यादा तरीके से चेक कर सकते है. इस आर्टिकल में आप इन्ही तरीको के बारे में जानेगे जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से यस बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.

SMS ( एसएमएस )
Missed Call ( मिस कॉल )
ATM ( एटीएम )
Passbook ( पासबुक )
Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
Net Banking ( नेट बैंकिंग )

SBI Important नंबर

SBI Customer Care Number09223588888
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक नंबर09223766666
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक एसएमएस नंबर09223488888

एसएमएस से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक

नोट आप का जो मोबाइल नंबर बैंक में Registered है उसी मोबाइल नंबर से ही SMS करना है.

Step1. पहले आपको आपने मोबाइल फोन में SMS Application को ओपन करना है.

Step2. आगे अब आपको एक Massage टाइप करना है.

Step3. एसएमएस कुछ इस प्रकार से टाइप करना है- ”REGAccount Number”

Step4. अब आपको इस एसएमएस को 09223488888 नंबर पर सेंड कर देना है. यह नंबर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक एसएमएस नंबर है.

Step5. सेंड करते ही 10 सेकंड बाद आपके बैंक बैलेंस की जनकारी आपके सामने होगी.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस SMS से चेक कर सकते है.

Missed Call से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक

नोट आप का जो मोबाइल नंबर बैंक में Registered है उसी मोबाइल नंबर से ही कॉल करना है.

Step1. सबसे पहले आपको आपने Registered मोबाइल नंबर से इस 09223766666 नंबर पर कॉल करना है.

Step2. कॉल करते ही एक से दो रिंग होने के बाद कॉल आपने आप कट हो जायेगा.

Step3. कुछ समय बाद आपके उसी मोबाइल पर SMS में आपके बैंक बैलेंस के जानकारी मिल जाएगी.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से मिस्स्कॉल द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कर सकते है.

ATM से SBI का Balance Check कैसे करें?

Step1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी SBI के ब्रांच में जाना है.

Step2. आगे अब आपको वंहा लगे एटीएम में आपना कार्ड डालना है.

Step3. इसके बाद आपको आपने एटीएम कार्ड का 4 अंको का पीन डालना है.

Step4. अंत में आपको Balance Enquiry के आप्शन पर क्लिक करना है.

क्लिक करते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.

Mobile Banking से State Bank of India का बैलेंस चेक

Step1. सबसे पहले आपको Yono SBI एप्प को ओपेन करना है.

Step2. आगे अब आपको आपना आईडी पासवर्ड डालना है.

Step3. और एप्प में लॉग इन हो जाना है.

Step4. अब आपको  My Account / Balance Enquiry Section के आप्शन पर क्लिक करना है.

क्लिक करते ही आपके बैंक बैलेंस की सभी जानकारी आपके सामने होगी.

Net Banking से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर onlinesbi.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है,

Step2. आगे अब आपको Login के आप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको Continue to Login के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step3. अब आपको आपना यूजर नाम औए पासवर्ड डालना है. और OTP वेरीफाई करना है.

Step4. आगे अब आपको Click Here for Balance के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step5. क्लिक करते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस नेट बैंकिंग से चेक कर सकते है.

पासबुक से State Bank of India का बैलेंस चेक करें

Step1. पासबुक से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपने नजदीकी State Bank of India के ब्रांच पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको वंहा पर देखना है की वंहा पासबुक प्रिंट करने वाला मशीन है या नहीं

यदि वंहा मशीन है तो आपको पासबुक प्रिंट कर लेना है, प्रिंट पासबुक में आपको आपका बैंक बैलेंस देखने को मिल जायेगा,

Step3. यदि वंहा मशीन नहीं है तो आप बैंक में बैठे स्टाप से भी आपने बैंक बैलेंस की जानकारी पता कर सकते है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से पासबुक से State Bank of India का बैलेंस चेक कर सकते है.

बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFYES Bank Balance चेक कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFबैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFउत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का पैसा चेक कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFपंजाब ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

Q1. स्टेट बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा नंबर है?

Ans: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक नंबर 09223766666 है.

Q2. एसबीआई में बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?

Ans: एसबीआई में बैलेंस में बैलेंस चेक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से चेक किया जाता है. इस अर्टिकल में आपको 6 तरीके बताये गए है. जिनकी मदद से आप एसबीआई का बैलेंस चेक कर सकते है.

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल एसबीआई बैलेंस कैसे देखें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है एसबीआई बैंक बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

1 thought on “[SBI] State Bank of India Balance Check | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस चेक कैसे करें?”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही अच्छी है। बहुत बहुत धन्यवाद !

    Reply

Leave a Comment