यदि आप भी झारखण्ड फसल राहत योजना का लाभ लेना चाहते है या पहले से ले रहे थे और अब आपका पैसा नहीं आ रहा है तो आपको Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC करना होगा.
यदि आप झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना eKYC नहीं करते है तो हो सकता है झारखण्ड सरकार के नए नियम के अनुसार आप नाम इस योजना से हटा दिया जायेगा. और आगे आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. तो ऐसे में,
यदि आप यह जाना चाहते है की झारखण्ड फसल राहत योजना ऑनलाइन eKYC कैसे करें? तो इस आर्टिकल Jharkhand Fasal Rahat Yojana eKYC Online को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी हिंदी में बताया गया है जिसकी सहयता से आप बड़ी ही आसानी से JRFRY Free Kyc कर सकते है.
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojna eKYC
आर्टिकल | Fasal Rahat Yojana eKYC कैसे करें? |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://jrfry.jharkhand.gov.in/ |
हेल्पडेस्क | [email protected] |
झारखण्ड फसल राहत योजना 2022 eKYC जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल
- इंटरनेट की सुविधा
झारखण्ड Fasal Rahat Yojana में KYC कैसे करें?
- Step1. पहले JRFRY वेबसाइट पर जाइए
- Step2. अब प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
- Step3. आगे अब आप आपना आधार नंबर डालिए.
- Step4. अब Proceed to only eKYC के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
- Step5. आगे सभी जानकारी सही सही भरिये और Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
यदि ऊपर बतया गया क्विक प्रोसेस आपको समझ में नहीं आया तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए आपका काम हो जायेगा.
झारखण्ड फसल राहत योजना eKYC कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के JRFRY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको राईट साइड में बने प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.
Step3. प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें पर क्लिक करते ही आपके सामने झारखण्ड फसल राहत योजना EKYC CSC का पेज खुल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
अब आपको उस पेज में बने केवल निःशुल्क eKYC करे के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा उपर फोटो में है.
Step4. आगे अब आपको आपना आधार नंबर डालना है और घोषणा को अच्छे से पढ़ कर टिक करना है. तथा Proceed to only eKYC के बटन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.
Step5. अब आपको आपने आधार कार्ड, पासबुक और सभी मागे गए डॉक्यूमेंट के फोटो को अपलोड करना है. और मागी गई सभी जानकारी सही सही भरना है.
अंत में अब आपको अंतिम सबमिशन के बटन पर क्लिक करना है. और फिर OK पर क्लिक करना है. और 14 रुपये का पेमेंट कर देना है.
अब आपका झारखण्ड फसल राहत योजना के लिए eKYC सफलतापूर्वक हो जायेगा. तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Fasal Rahat Yojana eKYC कर सकते है.
Note यदि आपको पेमेंट करने का आप्शन दे तभी पेमेंट करना है. अन्यथा आपका eKYC फ्री में ही हो जायेगा.
Jharkhand Fasal Rahat Yojana Free eKYC से संबंधित सवाल जवाब
Q1. Fasal Rahat Yojana Jharkhand Free eKYC कैसे करें?
Ans: यदि झारखण्ड फसल राहत योजना के लिए फ्री में ekyc करना चाहते है तो आपके इसके ऑफिसियल वेबसाइट JRFRY पर जाना होगा. eKYC करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में है.
Q2. क्या फसल राहत योजना Online Free eKYC हो रहा है?
Ans: जी हाँ ! झारखण्ड सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट JRFRY पर फ्री eKYC करने की सुविधा अब शुरू कर दी गई है.
Q3. क्या बिना CSC आईडी के हम फ्री eKYC कर सकते है?
Ans: जी नहीं ! बिना CSC आईडी के आप फ्री eKYC नहीं कर सकते है.
झारखण्ड सरकर की अन्य योजनाएं
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Phasal Rahat Online eKYC आपको पसंद आया होगा और झारखंड फसल राहत योजना KYC कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Fasal Rahat Yojana Jharkhand Free eKYC, झारखंड राज्य फसल राहत योजना pdf, फसल राहत योजना Online Free eKYC कैसे करें?, JRFRY Jharkhand gov in form, Fasal Rahat Yojana orm pdf, झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना eKYC कैसे करें? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड फसल राहत योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन eKYC करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Csc Id sabke pass nahi hai. Aadhar otp based ekyc ka facility kisanon ko milna chahiye.