Jharkhand Vidhwa Pension Apply 2024| झारखण्ड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें?

झारखण्ड विधवा पेंशन के तहद हर महीने कुछ राशी विधवाओं की सहयता के लिए झारखण्ड सरकार देती है.

ऐसे में यदि आप भी ऑनलाइन Jharkhand Vidhwa Pension Apply करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.

Jharkhand Vidhwa Pension Apply झारखण्ड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें

इस आर्टिकल Jharkhand Vidhwa Pension Apply Online 2024 में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की झारखण्ड विधवा पेंशन कैसे बनाएं? क्या योग्यता होनी चाहिए और कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा.

विधवा पेंशन झारखण्ड ऑनलाइन अप्लाई

आर्टिकलझारखंड विधवा पेंशन योजना आवेदन
लाभार्थीराज्य की विधवा
आवेदन मोडऑनलाइन
वेबसाइटJharsewa.Jharkhand.gov.in

Jharkhand Vidhwa Pension Online Apply कैसे करे? Quick Process

  • Step1 झार्सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए. JharSewa Online
  • Step2 यूजर आईडी और पासवर्ड डाल के Login कीजिये.
  • Step3 Apply for Services में Jharkhand Social Security Pensions पर क्लिक कीजिये.
  • Step4 फॉर्म में Widow Pension सलेक्ट कीजिये और जानकारी सही सही भरिये.
  • Step5 फोटो के साथ साथ सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.
  • Step6 अंत में सभी जानकारी चेक कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

सबमिट करते ही झारखण्ड विधवा पेंशन योजना के लिए आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जायेगा और एक रेसिविंग प्राप्त हो जायेगा जिसको आपको सुरक्षित आपने पास रख लेना है.

यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस की मदद से झारखण्ड विडो पेंशन के लिए आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप को पढ़िए आपका काम हो जायेगा.

झारखंड विधवा पेंशन योजना आवेदन हेतु योग्यता

  • आवेदककर्ता झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक को किसी भी प्रकार का पेंशन का लाभ पहले से नहीं मिल रहा होना चाहिए.
  • आवेदन करने वाली बेसहारा विधवा महिला होनी चाइये.

Documents For Online Apply Jharkhand Widow Pension [ झारखंड विधवा पेंशन योजना आवेदन जरुरी डॉक्यूमेंट ]

झारखंड विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते समय आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंटस/दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.

  1. मोबाइल नंबर
  2. राशन कार्ड
  3. पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. बैंक पासबुक
  9. जाती प्रमाण पत्र
  10. BPL कार्ड

यदि आप झारखण्ड आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो उसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आय, जाती, और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निचे दिए आर्टिकल को अवस्य पढ़िए.

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF झारखंड आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

झारखण्ड विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? [ How to Apply Online Jharkhand Widow Pension ]

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Jharsewa.Jharkhand.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 आगे अब आपको आपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल के झार्सेवा पोर्टल पर लॉगइन हो जाना है.

नोट: यदि आपने पहले से झार्सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो यह आर्टिकल पढ़िए इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

झारसेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे

स्टेप 3 आगे अब आपको मेनू में Apply for Services के आप्शन पर क्लिक कर View All Available Services के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 अब आपको सर्च बॉक्स में Pension लिख के सर्च करना है. और Jharkhand Social Security Pensions के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Vidhwa Pension Apply online

स्टेप 5 आगे अब आपके सामने Application form for Pension Scheme खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर आपको Applying for में Widow Pension ( विधवा पेंशन ) सलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Vidhwa Pension Apply

स्टेप 6 अब आपको आपना Personals Details भरना है. और आपना एक फोटो अपलोड करना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखण्ड विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

स्टेप 7 आगे अब आपको आपना BPL कार्ड डिटेल्स भरना है, यदि आपके पास BPL कार्ड नहीं है तो आपको इसे खाली छोड़ देना है.

BPL कार्ड डिटेल्स भरने के बाद आपको Relation Details भरना है. जैसे निचे फोटो में है.

Jharkhand Vidhwa पेंशन कैसे चालू करें

स्टेप 8 रिलेशन डिटेल्स भरने के बाद अब आपको आपना PRESENT ADDRESS और PERMANENT ADDRESS भरना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Vidhwa Pension Online Apply कैसे करे

स्टेप 9 आगे अब आपको अपना बैंक डिटेल्स भर कर कैप्चा कोड भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

झारखंड में विधवा पेंशन कितना मिलता है

स्टेप 10 सबमिट करते ही आपसे Document Upload करने के लिए कहा जायेगा. आपको ऊपर बताये गए लगभग सभी डॉक्यूमेंट सही-सही अपलोड करना है.

स्टेप 11 डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको अंत में फ़ाइनल Submit बटन पर क्लिक करना है.

उसके बाद आपके सामने झारखंड विधवा पेंशन योजना आवेदन रिसिप्ट खुल कर आ जायेगा. जिसक स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षति रख लेना है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से आपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से झारखण्ड विधवा पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है.

आवेदन करने के कुछ ही दिन बाद आपके आवेदन का वेरिफिकेशन होगा. यदि सबकुछ सही रहा तो अगले महीने से आपके खाते में पेंशन की राशी आने लगेगी.

FAQ झारखंड विधवा पेंशन योजना से संबंधित सवाल – जवाब

Q1. झारखण्ड विधवा पेंशन कैसे ऑनलाइन आवेदन करें?

Ans: झारखण्ड विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको पहले Jharsewa.Jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाना है. और यूजर आईडी और पासवर्ड डाल के लॉगइन करना है.

Q2. झारखंड में विधवा पेंशन कितना मिलता है?

Ans: झारखण्ड में विधवा पेंशन प्रति महिना लगभग 1000 रुपया मिलता है.

Q3. Jharkhand Vidhwa पेंशन कैसे चालू करें?

Ans: झारखण्ड विडो पेंशन चालू करने के लिए आपको झारखण्ड विधवा पेंशन के लिए अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के कुछ दिन बाद आपका पेंशन चालू हो जायेगा.

Q4. झारखण्ड विधवा पेंशन 2024 में कब आएगी?

Ans: Jharkhand Vidhwa Pension Kab Milega या कब आएगा इसका जवाब इस पर निर्भर करता है की आप आवेदन कब किये है. आवेदन करने के बाद जब आपका आवेदन शिविकर हो जाता है तो उसके अगले महीने से पेंशन आने लगता है.

Q5. झारखण्ड विधवा पेंशन कैसे बनाएं?

Ans: झारखंड विधवा पेंशन आप ऑफलाइन या ऑनलाइन बनवा सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको झार्सेवा पोर्टल पर जाना होगा.

Q6. झारखंड विधवा पेंशन योजना आवेदन अधिकारी वेबसाइट क्या है?

Ans: झारखंड विधवा पेंशन योजना आवेदन करने की अधिकारी वेबसाइट Jharsewa.Jharkhand.gov.in है.

झारखंड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF झारखण्ड EWS प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF Jharkhand Labour Card Registration & Apply
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF Jharkhand Ration Card Apply Online

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Vidhwa Pension Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Jharkhand Widow Pension Scheme, विधवा पेंशन झारखण्ड ऑनलाइन अप्लाई, Jharkhand Vidhwa Pension Yojana, Jharkhand Vidhwa Pension Online, Jharkhand Vidhwa Pension Amount इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

2 thoughts on “Jharkhand Vidhwa Pension Apply 2024| झारखण्ड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें?”

Leave a Comment